Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षतिग्रस्त मार्ग

अस्पताल का मार्ग बना बड़ी समस्या .

गिरते गिरते बचे पूर्व पार्षद , विधायक तक पहुंची पीड़ा मुश्किल से गुजरते वाहन  माउंट आबू (अर्बुद समय ) | सरकारी अस्पताल के बुरी तरह खराब पड़े मार्ग व आमजन की पीड़ा से विचलित हुए पूर्व पार्षद सौरभ गांगड़िया उपखंड अधिकारी डॉक्टर अंशु प्रिया से मिले व मार्ग बनवाने का निवेदन किया । इसके बाद वे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे व जेईएन ललित भारद्वाज से कार्य की प्रगति की जानकारी ली । सरकारी अस्पताल का मार्ग गांगड़िया ने क्षतिग्रस्त मार्ग का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया । उन्होंने बताया कि मैं अपने निजी कार्य से अस्पताल गया था और बुरी तरह क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण गिरते गिरते बचा । इसके बाद में मेरा कार्य छोड़कर पहले एसडीएम मैडम के पास गया और इसे दुरुस्त करवाने का निवेदन करके आया । इस मामले में हुकुमनामा समाचार के संवाददाता ने स्थानीय विधायक समाराम गरासिया से भी बातचीत की । उन्होंने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से त्वरित बात कर मार्ग को ठीक करवाने का आश्वासन दिया । टूटी पड़ी सुरक्षा दीवार भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान ने बताया कि 16 सितंबर को शहरी सेवा शिविर के शुरू होने से ठीक 1 ...