Skip to main content

Posts

Showing posts with the label clean mount abu

video - बीयर की बोतल देकर मनाया विश्व पर्यटन दिवस

आबू पर्वत , 27-09-2020      WORLD TOURISM DAY 2020  विश्व पर्यटन दिवस को आबू पर्वत मे बीयर की बोतल देकर अनूठे अंदाज मे मनाया  गया । इस अवसर पर आबू पर्वत प्रवेश द्वार ( टोल नाका ) , ओरिया नाका , व ट्रेवर टैंक पर पर्यावरण प्रेमियों व वन अधिकारियों ने  पर्यटकों  को सर्वप्रथम फूल देकर पर्यटन दिवस की बधाई दी । इसके उपरांत पेम्फ़लेट देकर पर्यावरण  का महत्व समझाया व  उन्हें शहर मे कचरा न फेंकने व गंदगी न करने हेतु जागरूक किया । पर्यटकों को बीयर की बोतल से बना क्राफ्ट देते दक्ष व अन्य सबसे विचित्र बात यह रही की इस दौरान इस पर्यटकों को बीयर की बोतल भी दी गयी जो खाली थी व  दक्ष कोरी द्वारा उसपर ऐसी कलाकृति की गई थी की वो गुलदस्ता ही लग रही थी । 13 वर्षीय दक्ष  काफी समय से आबू पर्वत के जंगलों व पर्यटन स्थलों से प्लास्टिक व काँच की बोतलें एकत्रित कर पर्यावरण व वन्यजीवों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं । पर्यटक शराब पीकर बोतलें फेंक देते हैं जो टूट जाती हैं और फिर वन्यजीवों को चुभने पर उन्हें बुरी तरह घायल कर देतीं हैं । दक्ष के इस अनूठे प्रयास का ...

युद्धस्तर पर सफाई अभियान आरंभ

आबू पर्वत , 20 सितम्बर 2020 |    Health &   Cleanliness  माउंट आबू SDM व नगरपालिका आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देशों पर सम्पूर्ण शहर मे आज से सफाई अभियान का आगाज़ किया गया । अभियान की शुरुआत शहर के अंतिम वार्ड,  वार्ड संख्या 25 से आरंभ की गई जिसमे लाल मंदिर ( शिव मंदिर ) से अशापुरा रेस्तरां तक सफाई कार्य किया गया । सड़क के आस पास पड़े कचरे , बारिश के दौरान उगे खरपतवार व झड़ियों को उखेड़कर व एकत्रित कर निस्तारित किया गया । इस कार्य के दौरान शिल्पा बिष्ट , जमादार मुकेश परिहार व बड़ी संख्या मे नगरपालिका कर्मचारियों की उपस्थिती रही व अपील की गई की शहर के लोग स्वच्छता को लेकर, शहर की सुंदरता के प्रति जागरूकता दिखाते हुए प्रशासन का सहयोग करें व घरों दुकानों आदि से कचरा इधर उधर न फेकें ।     कोरोना से सावधान रहें ... सुरक्षित रहें