Skip to main content

Posts

Showing posts with the label algae removal from nakki lake

नक्की झील मे काई मुक्त अभियान जारी

Algae Removal - Nakki Lake  माउंट आबु | उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी व नगरपालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य के निर्देशन मे नक्की झील ओवरफ़्लो पॉइंट के पास सर्दियो मे जमने वाली काई (अल्गे , लील ) को झील मे से निकलवाने हेतू अभियान ज़ोरों पर जारी है ।  काई मुक्ति अभियान मे  सहायक राजस्व निरीक्षक शैताना राम और जमादार तरूण कुमार के नेतृत्व मे पालिका कर्मचारी जीतु ,राजू , अम्बालाल , जगदीश ,बाबू  , साहिल , द्वारा नक्की झील मे से काई निकालकर निस्तारित की गई । गौरतलब है की काई एक प्रकार की रेशे जैसी घाँस होती है जो ठहरे हुए पानी मे जम जाती है ।  काई  कहीं भी स्थिर  पानी  में जमती है जैसे समुद्र के नीचे जहाँ बहाव नहीं होता  या किनारों के पत्थरों में, तालाब, लंबे समय से नाली में जमा हुआ  पानी   । नक्की झील मे काई के जम जाने से बदबू की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे नक्की परिक्रमा पथ पर भ्रमण करने वाले स्थानीय लोगों व  पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।  पालिका प्रशासन व उपखंड प्रशासन द्वारा इस समस्या से निपटने हेतु जमादार तरुण कुमा...