Skip to main content

Posts

Showing posts with the label patta vitran

खराब मौसम में भी पट्टों का वितरण जारी

खराब मौसम में भी पट्टों का वितरण जारी माउंट आबू प्रशासन शहरों के संग अभियान में माउंट आबू में आमजन को पट्टे देने को लेकर आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि पूरी ताकत से लगे हुए हैं । सोमवार को आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित , पालिकाध्यक्ष जीतू राणा , एईएन नवोदित सिंह राजपुरोहित , निर्माण समिति अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी सहित पालिका कर्मचारी खराब मौसम के बावजूद सुबह से शाम तक केम्प में बैठकर आमजन को पट्टे दिलाने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाते नज़र आये ।  इस दौरान मुख्य बाज़ार , सानीगांव आदि क्षेत्रों में करीब 5 पट्टे वितरित कर आबुवासियों को राहत दी गई ।