Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नक्की झील

महादेव घाट की स्थिति खराब ..

।अवांछित चीजों से बिगड़ा पवित्र घाट का मूल स्वरूप माउंट आबू नक्की झील पर स्थित महादेव घाट इन दिनों कबाड़ खाने सरीखा नजर आने लगा है । जहां देखो वहां खराब नावें और लोहे व लकड़ी का भंगार बिखरा पड़ा है । नक्की झील पर रोज घूमने आने वाले लोगों के अनुसार महादेव घाट का पवित्र स्वरूप लगभग खत्म हो गया है । एक समय था जब यहां शिव भक्त हर हर महादेव का उद्घोष करते थे उनके जयकारे दूर-दूर तक सुनाई देते थे । लेकिन अब यह खराब कश्तियों का संग्रहालय बन चुका है । गंदगी और अवांछित चीजों आदि के चलते धर्मावलंबी यहां से मुंह मोड़ रहे हैं । सनातन धर्म की एक स्थानीय परिपाटी समाप्ति के कगार पर है और सभी जिम्मेदार आंखें मूंद कर बैठे हैं । आशा की जा सकती है कि पालिका , प्रशासन , धार्मिक संस्थाएं आदि इस ओर ध्यान देकर जल्द कुछ सकारात्मक कदम उठाएंगे । report : umed singh rathore