Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पार्षद सौरभ गांगडिया

अस्पताल का मार्ग बना बड़ी समस्या .

गिरते गिरते बचे पूर्व पार्षद , विधायक तक पहुंची पीड़ा मुश्किल से गुजरते वाहन  माउंट आबू (अर्बुद समय ) | सरकारी अस्पताल के बुरी तरह खराब पड़े मार्ग व आमजन की पीड़ा से विचलित हुए पूर्व पार्षद सौरभ गांगड़िया उपखंड अधिकारी डॉक्टर अंशु प्रिया से मिले व मार्ग बनवाने का निवेदन किया । इसके बाद वे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे व जेईएन ललित भारद्वाज से कार्य की प्रगति की जानकारी ली । सरकारी अस्पताल का मार्ग गांगड़िया ने क्षतिग्रस्त मार्ग का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया । उन्होंने बताया कि मैं अपने निजी कार्य से अस्पताल गया था और बुरी तरह क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण गिरते गिरते बचा । इसके बाद में मेरा कार्य छोड़कर पहले एसडीएम मैडम के पास गया और इसे दुरुस्त करवाने का निवेदन करके आया । इस मामले में हुकुमनामा समाचार के संवाददाता ने स्थानीय विधायक समाराम गरासिया से भी बातचीत की । उन्होंने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से त्वरित बात कर मार्ग को ठीक करवाने का आश्वासन दिया । टूटी पड़ी सुरक्षा दीवार भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान ने बताया कि 16 सितंबर को शहरी सेवा शिविर के शुरू होने से ठीक 1 ...

वेंडर्स को फुटबॉल बनाना गलत - गांगडिया

वेंडर्स हैं पर्यटन की रौनक ... सरकार ने उत्थान का कर रखा है प्रावधान माउंट आबू भाजपा से पार्षद सौरभ गांगडिया ने फुटपाथ विक्रेताओं की पीड़ा और उनके महत्व को पालिका आयुक्त सहित , पालिकाध्यक्ष , उपखंड अधिकारी , जिला कलेक्टर व मॉनिटरिंग कमिटी अध्यक्ष तक पहुंचाने का प्रयास किया है । मेल द्वारा प्रेषित अपने पत्र में उन्होंने लिखा है की वेंडर्स को फुटबॉल बनाकर यहां से वहां फेंकने का षड्यंत्र ठीक नहीं है । वैंडर्स के बगैर किसी भी पर्यटक स्थल में रौनक हो ही नही सकती । उन्होंने लिखा है की वेंडर्स को फुटपाथ विक्रेता अधिनियम के तहत कानूनी संरक्षण प्राप्त है , साथ ही सरकार ने उनके उत्थान के लिए प्रावधान भी कर रखे हैं । ये है आयुक्त को लिखा पत्र  .. आप को ठीक से विदित है कि आबू पर्वत के स्ट्रीट वेंडर्स पिछले लंबे अरसे से kitchen garden पार्किंग में अपनी थड़ी ,लॉरी लगा कर अपना जीवन व्यापन कर रहें है व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहें है । बड़े खेद के साथ यह कहना पड़ रहा है कि पिछले दो दिवसों से आबू पर्वत नगरपालिका द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार व दमनकारी आचरण प्रस्तुत किया जा रहा है । म...