Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mount abu

fake complains , harassment to common man

mount abu 15.10.2025 : the anonymous complains against the public has terrified the hill station . these complains are made to municipality , blaming illegal construction , encroachment and malpractice in leese deeds . these unknown complains are made at a time when public service camps are going on under the kind rule of administrator and sdm dr anshu priya . the officers and staff has to run leaving th camp to verify the truth in the complains . माउंट आबू 15.10.2025 : गुमनाम शिकायत करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में होगी रिपोर्ट दर्ज . राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत के खिलाफ शिकायती समूह सक्रीय , कर रहे गुमराह. पीड़ितों द्वारा जल्द दर्ज करवाई जाएगी उच्च स्तरीय जांच की रिपोर्ट . बीएनएस की धारा 212 के तहत झूठी सूचना देने पर है 6 महिने तक कारावास का है प्रावधान . झूठी शिकायतों से आमजन परेशान  , करेंगे शिकायत माउंट आबू : पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया के निर्देशन में स्वच्छता अभियान ज़ोरों पर है । इसके साथ ही विभिन्न वार्डों मे...

Bear got justice after 9 years

mount abu 17.05.2025 after 9 years of the brutal murder of a sloth bear the criminals are penalized . judge ''shyam sundar bishnoi'' passed the judgement . both the criminals are sent to prison for 2 years each plus a fine of 5,000 rs each is levied . the judgement is appreciated by the forest department and is considered as an solid example .  press note released by forest department of mount abu . प्रेस नोट वन विभाग वन्यजीव आबूपर्वत द्वारा आबूपर्वत के वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र मे भालू को निर्मम हत्या कर उसके अंगो यथा दांत नाखून को काटकर ले जाने के अपराण मे दर्ज प्रकरण संख्या 2795/10 दिनांक 12.12.2016 में कार्यवाही करते हुए प्रकरण मे मुलाजिम सोमाराम पुत्र भीखाजी जोगी निवासी आबूपर्वत एवं सोमाराम पुत्र सवाराम भील निवासी सालगाव आबूपर्वत के निरूद्ध करते हुए माननीय न्यायालय मे इस्तागाशा पेश किया गया था। उक्त प्रकरण मे विभाग द्वारा प्रस्तुत सभी साक्ष्यो एवं गवाहो के बयानो के आधार पर सुनवाई करते हुए न्यायालय आबूपर्वत के माननीय न्यायाधीश श्री श्याम सुदर विश्नोई द्वारा सोमाराम ...

टूरिस्ट सीज़न फिलहाल स्लैक , न्यूनतम तापमान 10

टूरिस्ट सीज़न फिलहाल स्लैक , न्यूनतम तापमान 10 माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में टूरिस्ट सीज़न फिलहाल स्लैक यानी मंदी चल रही है । पर्यटकों से लबरेज़ रहने वाले नक्की बाजार में भी शाम को ही चहल पहल देखने को मिलती है । वहीं सकून की चाहत में घूमने आने वाले सैलानी , विशेषकर विदेशी सैलानियों , कपल या नवविवाहित जोड़ों के लिए ये समय आदर्श है । नाका प्रभारी पंकज माथुर के अनुसार शनिवार को  1320 तो रविवार को 977 वाहनों ने आबु पर्वत में प्रवेश किया । नक्की व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास सेठ के अनुसार बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं और कुछ विद्यालयों में न्यू एडमिशन शुरू होने के चलते लोग अब घूमने नहीं आ रहे हैं । उन्होंने बताया की प्रति वर्ष फरवरी का माह पर्यटन की दृष्टि से स्लैक (मंदा) रहता है । होली के बाद से पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा होता है जो लंबे समय के लिए जारी रहता है । वहीं आबू पर्वत का तापमान पिछले 2 रोज़ से यथावत है । मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तो अधिकतम 25 डिग्री दर्ज किया गया । रिपोर्ट : उमेद सिंह राठौर

स्टेशनरी की बढ़ी डिमांड , जल्द खुलेंगे निजी स्कूल

स्टेशनरी की बढ़ी डिमांड , जल्द खुलेंगे निजी स्कूल As the winter heading towards its fall , the private schools are going to open soon by 14-15th of the next month . the owner of "Deepak store" stationery reveals that the demand in school bags and stationary is rising . माउंट आबू पिछले कुछ दिनों से शहर में सर्दी के तेवर कम हुए हैं । रविवार को न्यूनतम तापमान 0 डिग्री , सोमवार को 5 डिग्री तो मंगलवार को 2 डिग्री दर्ज किया गया । सर्दी के जाने के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के खुलने का समय भी नजदीक आता जा रहा है । इसी के चलते बाजार में स्कूल बैग व स्टेशनरी के डिस्प्ले में उठाव देखा जा रहा है । मुख्य बाजार में "दीपक स्टोर" स्टेशनरी की दुकान के मालिक दीपक सिंघल के अनुसार अगले महीने फरवरी में 14 - 15 तारीख से प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे । इसी कारण अब स्कूल बैग्स व स्टेशनरी की डिमांड आने लगी है । उन्होंने बताया की निजी स्कूलों में जहां सर्दियों में अवकाश होता है वहीं सरकारी स्कूलों में गर्मियों में । advertisement रिपोर्ट : उमेद सिंह राठौर

अगले साल तक आबू देश का सबसे स्वच्छ शहर - एसडीएम

अगले साल तक आबू देश का सबसे स्वच्छ शहर - एसडीएम Mount Abu in his speech , sdm gaurav ravindra revealed intention of improving mount abu in terms of cleanliness . he said that next year on this very day when we will meet here , our city will be the cleanest in the state and in the whole country . he was adressing the people and school childrens in polo ground , on the eve of 75th republic day . माउंट आबू गणतंत्र दिवस पर अपने संबोधन में एसडीएम सांलुखे गौरव रविन्द्र ने कहा की पीएम मोदी ने लाल किले से स्वच्छ राष्ट्र बनाने की घोषणा की थी । मैं भी एक छोटी सी अपेक्षा रखता हूं कि हम सब एक प्राण लेंगे की हमारा शहर माउंट आबू सबसे सुंदर , सबसे स्वच्छ शहर हो । अगले साल इसी दिन जब हम मिलेंगे तो हमारा माउंट आबू राजस्थान ही नहीं पूरे भारत का सबसे सुंदर और सबसे स्वच्छ शहर होगा । उन्होंने कहा की उनको याद करना चाहिए जिन्होंने अपना जीवन का बलिदान देकर हमें आजादी दिलवाई , कम उम्र में फांसी की सूली पर चढ़े उनको भी नमन , हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जीवन त्याग कर हमें आजादी का सूरज दिखलाया । पिछले 7 - 8 ...

जिला टेबल टेनिस संघ की बैठक आयोजित

टेनिस का प्रचार-प्रसार समेत लिए निर्णय माउंट आबू जिला टेबल टेनिस संघ सिरोही के तत्वावधान में होटल रेवदर में जिला टेबल टेनिस संघ सिरोही की ओर से अत्यंत आवश्यक एजीएम बैठक का आयोजन किया गया। जिला टेबल टेनिस संघ सचिव महेंद्र सिंह उमठ माउंट आबू ने बताया कि आयोजित हुई बैठक के अंतर्गत जिला वेटरन टेबल टेनिस कमेटी सिरोही के चुनाव के बाद वेटरन टूर्नामेंट करवाने का  कार्य करने, डोनेशन कार्य,फील्ड वर्क कार्यो और कमेटी की बैठक जल्द बुलाने का मीटिंग निर्णय लिया गया है। आयोजित बैठक के निर्णय लिया कि जल्द टूर्नामेंट करवाये जाएंगे एवं वेटरन टीम का सलेक्शन, खिलाड़ी भेजना, ट्रेक सूट की व्यवस्था, टीम इंट्री एवं राजस्थान स्टेट टेबल टेनिस की प्रतियोगिता के आयोजन करवाने पर विस्तृत चर्चा की। स्टेट प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय और जिले में टेबल टेनिस का प्रचार प्रसार के कार्यों के निष्पादन/ निस्तारण पर चर्चा करके निर्णय लिया गया। आयोजित बैठक में सचिव महेंद्र सिंह उमट, पंकजसिंह गहलोत, नटवर सिंह धड़िया, नरेंद्रसिंह देवड़ा, स्वरूप सिंह भाटी, महेंद्रसिंह गहलोत, अखिलेश गहलोत,भीकसिंह द...

उदयपुर में टीटी प्रतियोगिता हेतु माउंट की टीम रवाना..

उमट टीटी अकादमी के 35 खिलाड़ी लेंगे भाग , बढ़ाएंगे माउंट का गौरव माउंट आबू राजस्थान स्टेट द्वितीय टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता उदयपुर के वैंकुण्ठ अकादमी, नवरतन कॉम्प्लेक्स में दिनांक 17 से 20 अगस्त आयोजित होने जा रही है ।उसमें सिरोही जिले के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता में करीब 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया । ये हैं प्रतिभागी .. प्रतियोगिता कल प्रारंभ होने जा रही है उसमें उमट टेबल टेनिस अकादमी के हर्ष सैनी, आराध्या ,विधि नरूका ,रुद्रांश जोशी,  मानवीर सिंह नरुका, गौरव वैष्णव, तानिष गुर्जर, तिनिशि गुजराल, रुहान परिहार ,माया कंवर ,अपूर्व गुप्ता, सार्थक गुप्ता, रूपलाल, सतपाल रारिया, महेंद्रसिंह उमट टीम आज उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं । जिले ने जीते थे 8 गोल्ड .. यह चार दिवसीय प्रतियोगिता , सभी वर्ग में  खेली जाएगी। ज्ञात रहे की पूर्व में सिरोही जिले में 8 गोल्ड मेडल जीते थे । जिसमें उमट टेबल टेनिस अकादमी के तीन ने खिलाड़ियों ने एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक प्राप्त किया था । इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। यह जानकारी जिला टेबल टेनिस संध सिरोह...

कल सितारा ब्लू और आबू क्लब के बीच होगा फाइनल..

कल सितारा ब्लू और आबू क्लब के बीच होगा फाइनल अपील माउंट आबू  14.08.2023 सिरोही जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल काबरा से प्राप्त जानकारी के।अनुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में राणा क्लब ने लिटिल सिंघम क्लब को   3 - 1  गोल से हराया । दूसरे मैच में सितारा क्लब ब्लू ने आदर्श विद्या मंदिर 2 - 0  गोल से हराया । पहले सेमीफाइनल मैच में आबू फुटबॉल क्लब  ने  बी बॉयज क्लब को 5 - 1  गोल से हराया । दूसरे सेमीफाइनल मैच सितारा क्लब ने राणा क्लब को 5  - 1  गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । कल , 15 अगस्त को सुबह 10 बजे आबू क्लब और सितारा ब्लू (बी) के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा । विज्ञापन/अपील आज सोमवार को हुए पांचवे संघर्ष पूर्ण मैच में  निर्णायक की भूमिका राजकुमार परमार, देवेंद्र बनौधा  , प्रीतम सोलंकी ,  संदीप चौहान ने निभाई  । report : umed singh rathore

वीआईपी क्षेत्र के नाले कचरे से सरोबार ..

स्वच्छता अभियान सप्ताह को फीका कर रहा कचरे का ढेर माउंट आबू 50वें विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के सर्वोच्च पर्यटन स्थल माउंट आबू में स्वच्छता अभियान सप्ताह की शुरूआत की और राष्ट्रीय उद्यान के सामने पैदल पथ पर झाड़ू भी लगाया । वहीं शहर के सबसे वीआईपी क्षेत्र राजस्थान सर्किट हाउस से धौलपुर हाउस के मार्ग के बरसाती नाले कचरे से भरते ही चले जा रहे हैं । करीब 200 से 300 मीटर के इस ढलानदार मार्ग पर दोनों तरफ कचरा ही कचरा बिखरा हुआ है । क्षेत्र के लोगों के अनुसार यहां पर कभी कचरा उठाया नहीं जाता है ।   झील में से भी नहीं उठा है कचरा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1973 को पहली बार मनाया गया था । इसका उद्देश्य विश्व में पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाना है । पर्यावरण के लिहाज से अतिसंवेदनशील माउंट आबू के प्रमुख क्षेत्रों में यदि गंदगी का यह आलम है तो फिर बाकी तो उम्मीद ही क्या की जा सकती है । गौरतलब है कि मंगलवार को सीआरपीएफ के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भी नक्की झील में सफाई अभियान चलाया गया था । वहां जो कचरा इकट्ठा किया गया था वह भी अभी तक ...

तम्बाकू के दुष्परिणाम से बच्चों को करवाया अवगत

तम्बाकू के दुष्परिणाम से बच्चों को करवाया अवगत माउंट आबू बुधवार को तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नारी उत्कर्ष संस्था ने राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ को तंबाकू से होने वाले नुक़सान के बारे में समझाया । इसके साथ ही अपने परिवार की महिलाओं और आसपास की अशिक्षित महिलाओ को तस्वीरों के माध्यम से तंबाकू से होने वाले कैंसर के बारे अवगत करवाया जिससे की आने वाली नस्लें इस व्यसन से सावधान व दूर रह सकें । वहीं संस्था ने बच्चों को कपड़े बाटनें की जगह “पिक एंड वियर “थीम पर छात्राओ को कपड़े ख़ुद पसंद करने का नया सिलसिला शुरू किया । इस दौरान संस्था अध्यक्षा विराज देसाई , माया अग्रवाल , लीला देवी परमार , शालिनी कँवर , प्रिंसिपल मृदुला व्यास मौजूद रहे ।

वीआईपी क्षेत्र व प्रमुख नाले में कचरे का साम्राज्य ..

  वीआईपी क्षेत्र व प्रमुख नाले में कचरे का साम्राज्य .. महामहीम का दौरा शीघ्र , मॉनसून भी ज्यादा दूर नहीं माउंट आबू राजस्थान सर्किट हाउस से धौलपुर हाउस के बीच का मुख्य मार्ग इन दिनों किसी डंपिंग यार्ड से कम नज़र नहीं आ रहा है । नीचे उतरते घुमावदार मार्ग के इर्द गिर्द पड़ा कचरा लंबे समय से सफाई का इंतज़ार कर रहा है । अभी कुछ ही दिनों में हिल स्टेशन में राज्यपाल आने वाले हैं । ऐसे में उनके साथ कई वीआईपी भी यहां आएंगे और राजस्थान सर्किट हाउस में ज़रूर ठहरेंगे । उनके यहां से गुजरने से उनकी नज़र इस कचरे पर पड़ेगी और शहर की छवि खराब होगी । गौर करने वाली बात है की इस मार्ग से बड़े बरसाती नाले गुज़रते हैं । कचरा नालों में ही पड़ा हुआ है । बारिश के साथ कचरे के झील में पहुंचने के भी आसार हैं । उम्मीद की जा सकती है की शहर की खूबसूरती और स्वच्छता पर दाग बन रहे इस कचरे के निस्तारण के जल्द प्रयास होंगे । बेहतर होगा की यहां एक बड़ा कचरापात्र रख दिया जाए जिससे आस पड़ोस के लोग उसमें अपनी सुविधा के अनुसार कचरा डाल सकें । report : umed singh rathore

फिलहाल कोई नाका नहीं लग रहा - एसडीएम

1 घंटे चली बैठक में आमजन के साथ सकारात्मक नज़र आये एसडीएम माउंट आबू , 23.05.2023 उपखंड कार्यालय में सुबह 11  बजे एसडीएम सिद्धार्थ पालानिचामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2 दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और अपनी बात रखी । इस दौरान एसडीएम ने मौजूद लोगों को आश्वस्त किया की हनीमून पॉइंट जाने वाले रास्ते पर फिलहाल वन विभाग की तरफ से किसी तरह का नाका फिलहाल नहीं लगाया जा रहा है । जो भी निर्णय लिया जाएगा वो सबकी भावनाओं को सुनकर , जनप्रतिनिधियों , सारे डिपार्टमेंट से बात करके लिया जाएगा । तुरंत प्रभाव से कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा । मीटिंग विभिन्न बिंदुओं पर आमजन की राय लेने को लेकर आयोजित की गई है । बैठक में होटल संगठनों , संघर्ष समिति के लोगों सहित आमजन ने जबरदस्त एकता का परिचय देते हुए मजबूती से एकराय होकर स्थानीय लोगों व पर्यटकों के हित की बात रखी । एसडीएम सिद्धार्थ का भी आमजन के प्रति काफी सकारात्मक रवैया देखने को मिला । 24 लोगों को किया गया था आमंत्रित उपवन संरक्षक कार्यालय द्वारा 19.5.2023 को एक पत्र जारी किया गया था जिसमें लिखा था की उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में अभ्यारण्य क्षेत्र...

राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर श्रदांजली की अर्पित

राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर श्रदांजली की अर्पित माउंट आबू माउंट आबू कांग्रेस नगर मंडल ने नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी और पालिकाध्यक्ष जीतू राणा के नेतृत्व में राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर शांति विजय पार्क में श्रदांजली देकर मनाई । कांग्रेस के वरिष्ट नेता नरसाराम जी मेघवाल ने राजीव गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । सभी काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रदांजलि दी । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी एवम वरिष्ट कांग्रेसी यूसुफ पठान ने राजीव गांधी को याद करते हुए उनके कंप्यूटर और आईटी के क्षेत्र में उनके योगदान को बताया । पंचायती राज के विकास में राजीव गांधी के योगदान को याद किया । नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने कांग्रेस के युवाओं से आईटी क्षेत्र में सोशल मीडिया में अपनी भागीदारी बढ़ा कर कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार करने का आह्वान किया । पार्षद नवनीत बंसल ने बताया की राजीव गांधी ने मतदान की उम्र सीमा को 21 से घटा कर 18 वर्ष कर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करी । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी अमर रहे, कांग्रेस ...

दिलवाड़ा में खेत से 3 चंदन के पेड़ चोरी

दिलवाड़ा में खेत से 3 चंदन के पेड़ चोरी माउंट आबू माउंट आबू में बीती रात चोर चंदन के तीन पेड़ काट कर चोरी कर के ले गए । दिलवाड़ा के पांडव गुफा क्षेत्र में स्थित खेत के स्वामी श्री हेमंत सिंह ने बताया की चंदन के ये वृक्ष उनके पिताजी ने 35 से 40 सालों पहले यहां लगाए थे । घटनास्थल पर पड़ी पेड़ की डालियां चोरों ने बीती रात पेड़ काट दिए और उनका मोटा वाला तने का हिस्सा चुरा कर ले गए हैं । उन्होंने बताया की घटना की जानकारी उन्होंने दिलवाड़ा पुलिस थाने में दे दी है ।

बडौदा के पर्यटक का लौटाया बैग

  बडौदा के पर्यटक का लौटाया बैग माउंट आबू 33 कोटि देवी देवताओं के निवास स्थान आबू पर्वत में एक बार फिर ईमानदारी , सत्य और धर्म का उदाहरण देखने को मिला है । गुजरात के बड़ौदा से परिवार सहित माउंट आबू घूमने आए रवि भाई तलेटी आबू मार्ग पर सांत घूम पर बने कैंटीन पर अपना बैग भूल गए थे । उसी दिन रात को वह वहाँ गए लेकिन कैंटीन बंद होने से  मायूस होकर होटल लौट आये । इस दौरान उनकी मुलाकात सीतावन निवासी दिनेश राणा ने हुई । राणा की सहायता से जोशी की कैंटीन संचालक से बात हो गई । उसके बाद कैंटीन संचालक कैलाश ने बैग लौटा कर मानवता का परिचय दिया ।

बीएपीएस द्वारा भव्य नगर यात्रा का हुआ आयोजन

बीएपीएस द्वारा भव्य नगर यात्रा का हुआ आयोजन माउंट आबू अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर संपन्न होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा प्रस्थापित होने वाली भगवान स्वामीनारायण व गुरु परंपरा की मूर्तियों की नगर यात्रा निकाली गई । नगर यात्रा का शुभारंभ संस्था ट्रस्टी किरण भाई पीठवा व हरीकृष्ण भाई पटेल , विद्यालय के निदेशक श्याम रावल , प्रधानाध्यापक  मनोज भोजक , अन्य शिक्षक गण वह गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ । यहां से गुज़री रथ यात्रा अहमदाबाद से पधारे हुए पूज्य प्राज्ञपुरूष स्वामी, पूज्य राहुल स्वामी ने पूजा अर्चना कर नगर यात्रा का शुभारंभ करवाया । भजन कीर्तन के ताल पर झूमते हुए बाल एवं वृद्ध सभी ने इस नगर यात्रा का लाभ लिया । मस्तक पर मंगल कलश धारण किए बालिकाओं ने अपना भक्ति अर्घ्यअर्पण किया । सुशोभित रथ में विराजमान भगवान के श्री स्वरूप इस नगर यात्रा का प्रमुख आकर्षण रहा । विद्यालय मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई है नगर यात्रा टुमना, गोरा छपरा, कुम्हार वाडा, राजेंद्र मुनि कॉलेज, गुजरात सर्किट हाउस होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई । कल ह...

राणा की टीम अव्वल , प्रतियोगिताओं ने जमाया रंग

राणा की टीम अव्वल , प्रतियोगिताओं ने जमाया रंग माउंट आबू खूबसूरत शहर माउंट आबू में शरद समारोह का दूसरा दिन प्रतियोगिताओं के नाम रहा । पर्यटन विभाग  , प्रशासन व पालिका के संयुक्त तत्वाधान में पोलो ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिताओं में पर्यटकों व स्थानीय लोगों का सामंजस्य देखते ही बना । इस दौरान विशेषकर रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) में गजब का उत्साह और धमाचौकड़ी देखने को मिली । पर्यटन विभाग की टीम को जिताने के दौरान सहायक निदेशक सुमिता मीणा का प्रयास सभी के लिए प्रेरणा बन गया । इधर पालिकाध्यक्ष जीतु राणा की बलिष्ठ और संगठित टीम पुरुष वर्ग की सातों टीमों में अव्वल रही । प्रतियोगिताओं का संचालन भाजपा पार्षद मांगीलाल काबरा व ज्योतिष जोनवाल ने किया । ये रहे विजेता प्राप्त जानकारी के अनुसार स्लो साइकिलिंग में दीक्षित चौधरी प्रथम , वीर बनोधा द्वितीय व जानवी लखारा तृतीय स्थान पर रहे । मटका रेस में आशा शर्मा , संगीता व अनिष्का चौहान क्रमशः पहले , दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे । म्यूजिकल चेयर में शिवानी लखारा व प्रतीक लखारा प्रथम व गुनीत सिंह अरोड़ा को सांत्वना पुरस्कार मिला । मटका फोड़ में दिव्या , हेतल व...

शरद समारोह का धमाकेदार आगाज़

शरद समारोह का धमाकेदार आगाज़ माउंट आबू माउंट आबू में आज से शरद समारोह की शुरुआत हो चुकी है । इसको लेकर सुबह 10 बजे धमाकेदार शोभा यात्रा निकाली गई । यात्रा में 29 , 30 व 31 दिसम्बर को प्रस्तुति देने वाले कलाकार नाचते गाते , अपनी विलक्षण कलाओं की झलक दिखलाते हुए पेट्रोल पंप से लेकर , चाचा म्यूजियम , एमके सर्कल होते हुए नक्की झील पहुंचे ।  इस दौरान जिला कलेक्टर भंवरलाल , एसडीएम राहुल जैन , पुलिस उप अधीक्षक योगेश शर्मा , थाना प्रभारी किशोर सिंह भाटी सहित प्रशासन , पालिका व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।  

बैंड की धुन पर खूब झूमा शराबी

दोपहर तक 822 वाहन , न्यूनतम तापमान -1 माउंट आबू माउंट आबू में शरद समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पोलो ग्राउंड सहित अरावली रंगमंच पर जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं । ऐसे में आर्मी के बैंड की रिहर्सल के दौरान एक शराबी भी बैंड की धुन पर घुब झूमा । शराबी स्टेज पर बैंड में शामिल जवानों के मूवमेंट की कॉपी करने की कोशिश करता दिखाई दिया । इसे देखकर टेंट बांधने वालों सहित आसपास के लोग भी इकट्ठे होकर इस नज़ारे को एन्जॉय करते नज़र आये । वहीं क्रिसमस , शरद समारोह व नववर्ष को लेकर हिल स्टेशन में पर्यटकों का आना बदस्तूर जारी है । नाका प्रभारी पंकज माथुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर तक 822 वाहनों ने माउंट आबू में प्रवेश किया । इससे पालिका को 1,10050 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ । हालांकि बच्चों की छुट्टियों के चलते फिलहाल शहर में स्कूल टूर बसें ज्यादा देखने को मिल रहीं हैं । इस दौरान प्रमुख पर्यटन स्थल नक्की झील पर भारी संख्या में पर्यटक बोटिंग के साथ साथ शॉपिंग करते और खाते पीते नज़र आये । तापमान की बात करें तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को न्यूनतम तापमान में आधे डिग्र...

आध्यात्मिक संग्राहलय प्रभारी प्रतिभा बहन का देह पंच तत्वों में विलीन

आध्यात्मिक संग्राहलय प्रभारी प्रतिभा बहन का देह पंच तत्वों में विलीन माउंट आबू ब्रह्माकुमारी संगठन के सनसेट मार्ग स्थित आध्यात्मिक सग्राहलय प्रभारी राजयोगिनी बीके प्रतिभा बहन का देह हुआ पंचतत्वों में विलीन। ७५ वर्षीय राजयोगिनी प्रतिभा बहन १९६९ में मंबुई कान्दिवली सेवाकेंद्र पर ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त किया। १९७२ में वे ब्रह्माकुमारी संगठन के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू स्थित आध्यात्मिक संग्राहलय में समर्पित रूप से सेवायें प्रदान करने लगीं। गत पचास वर्षों से वे अनवरत रूप से समाज के हर वर्ग को आध्यात्मिकता से जोडऩे की सेवाओं में संलग्न थी। कुछ समय से वे अस्वस्थ थीं। जिसके चलते दौराने ईलाज उन्होंने अपनी पार्थिव देह का त्याग कर दिया। शनिवार को उनका देह पंच तत्वों में विलीन हो गया। श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए संगठन की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बी के शशि बहन ने कहा कि राजयोगिनी प्रतिभा बहन का जीवन दिव्यता, पवित्रता, योग-साधना के प्रति अद्भुत लगन का मिसाल था। उन्होंने आध्यात्किता के माध्यम से समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के कार्य को अंजाम दिया। उनकी शिक्षाएं समाज के हर वर्ग का ...