कल सितारा ब्लू और आबू क्लब के बीच होगा फाइनल
अपील
माउंट आबू 14.08.2023
सिरोही जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल काबरा से प्राप्त जानकारी के।अनुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में राणा क्लब ने लिटिल सिंघम क्लब को 3 - 1 गोल से हराया । दूसरे मैच में सितारा क्लब ब्लू ने आदर्श विद्या मंदिर 2 - 0 गोल से हराया ।पहले सेमीफाइनल मैच में आबू फुटबॉल क्लब ने बी बॉयज क्लब को 5 - 1 गोल से हराया । दूसरे सेमीफाइनल मैच सितारा क्लब ने राणा क्लब को 5 - 1 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । कल , 15 अगस्त को सुबह 10 बजे आबू क्लब और सितारा ब्लू (बी) के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा ।
Comments