mount abu 15.10.2025 : the anonymous complains against the public has terrified the hill station . these complains are made to municipality , blaming illegal construction , encroachment and malpractice in leese deeds . these unknown complains are made at a time when public service camps are going on under the kind rule of administrator and sdm dr anshu priya . the officers and staff has to run leaving th camp to verify the truth in the complains .
माउंट आबू 15.10.2025 : गुमनाम शिकायत करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में होगी रिपोर्ट दर्ज .
राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत के खिलाफ शिकायती समूह सक्रीय , कर रहे गुमराह.
पीड़ितों द्वारा जल्द दर्ज करवाई जाएगी उच्च स्तरीय जांच की रिपोर्ट .
बीएनएस की धारा 212 के तहत झूठी सूचना देने पर है 6 महिने तक कारावास का है प्रावधान .
झूठी शिकायतों से आमजन परेशान , करेंगे शिकायत
माउंट आबू : पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया के निर्देशन में स्वच्छता अभियान ज़ोरों पर है । इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में चल रहे राहत शिविर में अधिकारी व कार्मिक भी आमजन को राहत देने हेतु प्रयासरत हैं । जनता में हर्ष का माहौल है और हर तरफ प्रशासन की तारीफ हो रही है । इस सबके बीच झूठी शिकायतों का दौर भी तेज़ी से चल पड़ा है ।
अवैध निर्माण , अतिक्रमण आदि का हवाला देकर प्रशासन को गुमराह करते हुए रंजिशें निकालने के लिए भी एक वर्ग सक्रीय हो चुका है । गुमनाम शिकायतों के आधार पर जांचों के लिए अधिकारियों को राहत कैंप छोड़कर भागदौड़ करनी पड़ रही है । इससे राहत कैंपों का कार्य धीमा पड़ रहा है । जनता मायूस लौट रही है । तो वहीं गुमनाम शिकायतों से मिल कुछ नहीं रहा और जनता बेवजह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है । ऐसे में अब पीड़ित लोग भी पुलिस थाने में उच्च स्तरीय जांच की मांग की रिपोर्ट देने का मन बना चुके हैं । बीएनएस की धारा 212 के अनुसार झूठी सूचना देने पर 6 महीने तक के कारावास और 5 हज़ार तक के जुर्माने का प्रावधान है ।
राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत के खिलाफ शिकायती समूह सक्रीय , कर रहे गुमराह.
पीड़ितों द्वारा जल्द दर्ज करवाई जाएगी उच्च स्तरीय जांच की रिपोर्ट .
बीएनएस की धारा 212 के तहत झूठी सूचना देने पर है 6 महिने तक कारावास का है प्रावधान .
झूठी शिकायतों से आमजन परेशान , करेंगे शिकायत
माउंट आबू : पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया के निर्देशन में स्वच्छता अभियान ज़ोरों पर है । इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में चल रहे राहत शिविर में अधिकारी व कार्मिक भी आमजन को राहत देने हेतु प्रयासरत हैं । जनता में हर्ष का माहौल है और हर तरफ प्रशासन की तारीफ हो रही है । इस सबके बीच झूठी शिकायतों का दौर भी तेज़ी से चल पड़ा है ।
अवैध निर्माण , अतिक्रमण आदि का हवाला देकर प्रशासन को गुमराह करते हुए रंजिशें निकालने के लिए भी एक वर्ग सक्रीय हो चुका है । गुमनाम शिकायतों के आधार पर जांचों के लिए अधिकारियों को राहत कैंप छोड़कर भागदौड़ करनी पड़ रही है । इससे राहत कैंपों का कार्य धीमा पड़ रहा है । जनता मायूस लौट रही है । तो वहीं गुमनाम शिकायतों से मिल कुछ नहीं रहा और जनता बेवजह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है । ऐसे में अब पीड़ित लोग भी पुलिस थाने में उच्च स्तरीय जांच की मांग की रिपोर्ट देने का मन बना चुके हैं । बीएनएस की धारा 212 के अनुसार झूठी सूचना देने पर 6 महीने तक के कारावास और 5 हज़ार तक के जुर्माने का प्रावधान है ।
Comments