माउंट आबू : सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में शहरी सेवा शिविर का फॉलो अप कैंप आयोजित हुआ । इस दौरान माउंट आबू प्रशासक डॉक्टर अंशु प्रिया अध्यक्ष चेंबर में बतौर प्रशासक उपस्थित रहीं तो वहीं आयुक्त कक्ष खाली पड़ा रहा ।
रविवार को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित को एपीओ कर जयपुर स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में पद स्थापित किए जाने के आदेश जारी किए गए थे ।
रविवार को ही पर्यटन व संस्कृति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत माउंट आबू आए थे व भाजपा कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मिले थे । कई लोग दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रहे हैं । जानकारी के मुताबिक फॉलो अप शिविर में वंचित लोग शिविर का लाभ ले सकते हैं । शिविर 3 से 7 नवंबर तक आयोजित किया जाना है । बता दें कि निवर्तमान आयुक्त शिवपाल सिंह माउंट आबू सहित सिरोही आयुक्त का भी पद संभाल रहे थे । फॉलो अप शिविर में आयुक्त का पद रिक्त होने से भी जनहित के कार्यों पर असर पड़ रहा है ।
अर्बुद समय



Comments