Skip to main content

Posts

Showing posts with the label plastic ban 2023

15 अगस्त से सिंगल यूज़ रेनकोट भी होंगे प्रतिबंधित ..

एसडीएम सिद्धार्थ पालानिचामी की अध्यक्षता में लाइब्रेरी में बैठक हुई आयोजित माउंट आबू स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु लाइब्रेरी में सुबह 11:00 बजे बैठक का आयोजन किया गया । बैठक करीब 22 मिनट ही चली । एसडीएम सिद्धार्थ पालानिचामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस की थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने सहित इस दिन को गर्मजोशी से मनाने का फैसला लिया गया । इस मौके पर सभागार में मौजूद लोगों से राय मांगी गई । पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने राय देते हुए कहा कि ध्वजारोहण वाली जगह पर कीचड़ होने से असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसे दुरुस्त किया जाए । इस मौके पर शनिवार से शुरू होने वाले शहरी ओलंपिक में एसडीएम ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाग लेने को कहा , साथ ही सभी को परिवार , पड़ोसियों आदि लोगों को खेलों में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का भी निवेदन किया । उपखंड अधिकारी श्री सिद्धार्थ ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी हाई लेवल पर कार्यक्रम आयोजित करने का प्लान कर रहे है...