Skip to main content

Posts

Showing posts with the label winter festival 2022

राणा की टीम अव्वल , प्रतियोगिताओं ने जमाया रंग

राणा की टीम अव्वल , प्रतियोगिताओं ने जमाया रंग माउंट आबू खूबसूरत शहर माउंट आबू में शरद समारोह का दूसरा दिन प्रतियोगिताओं के नाम रहा । पर्यटन विभाग  , प्रशासन व पालिका के संयुक्त तत्वाधान में पोलो ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिताओं में पर्यटकों व स्थानीय लोगों का सामंजस्य देखते ही बना । इस दौरान विशेषकर रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) में गजब का उत्साह और धमाचौकड़ी देखने को मिली । पर्यटन विभाग की टीम को जिताने के दौरान सहायक निदेशक सुमिता मीणा का प्रयास सभी के लिए प्रेरणा बन गया । इधर पालिकाध्यक्ष जीतु राणा की बलिष्ठ और संगठित टीम पुरुष वर्ग की सातों टीमों में अव्वल रही । प्रतियोगिताओं का संचालन भाजपा पार्षद मांगीलाल काबरा व ज्योतिष जोनवाल ने किया । ये रहे विजेता प्राप्त जानकारी के अनुसार स्लो साइकिलिंग में दीक्षित चौधरी प्रथम , वीर बनोधा द्वितीय व जानवी लखारा तृतीय स्थान पर रहे । मटका रेस में आशा शर्मा , संगीता व अनिष्का चौहान क्रमशः पहले , दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे । म्यूजिकल चेयर में शिवानी लखारा व प्रतीक लखारा प्रथम व गुनीत सिंह अरोड़ा को सांत्वना पुरस्कार मिला । मटका फोड़ में दिव्या , हेतल व...

शरद समारोह का धमाकेदार आगाज़

शरद समारोह का धमाकेदार आगाज़ माउंट आबू माउंट आबू में आज से शरद समारोह की शुरुआत हो चुकी है । इसको लेकर सुबह 10 बजे धमाकेदार शोभा यात्रा निकाली गई । यात्रा में 29 , 30 व 31 दिसम्बर को प्रस्तुति देने वाले कलाकार नाचते गाते , अपनी विलक्षण कलाओं की झलक दिखलाते हुए पेट्रोल पंप से लेकर , चाचा म्यूजियम , एमके सर्कल होते हुए नक्की झील पहुंचे ।  इस दौरान जिला कलेक्टर भंवरलाल , एसडीएम राहुल जैन , पुलिस उप अधीक्षक योगेश शर्मा , थाना प्रभारी किशोर सिंह भाटी सहित प्रशासन , पालिका व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।  

बैंड की धुन पर खूब झूमा शराबी

दोपहर तक 822 वाहन , न्यूनतम तापमान -1 माउंट आबू माउंट आबू में शरद समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पोलो ग्राउंड सहित अरावली रंगमंच पर जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं । ऐसे में आर्मी के बैंड की रिहर्सल के दौरान एक शराबी भी बैंड की धुन पर घुब झूमा । शराबी स्टेज पर बैंड में शामिल जवानों के मूवमेंट की कॉपी करने की कोशिश करता दिखाई दिया । इसे देखकर टेंट बांधने वालों सहित आसपास के लोग भी इकट्ठे होकर इस नज़ारे को एन्जॉय करते नज़र आये । वहीं क्रिसमस , शरद समारोह व नववर्ष को लेकर हिल स्टेशन में पर्यटकों का आना बदस्तूर जारी है । नाका प्रभारी पंकज माथुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर तक 822 वाहनों ने माउंट आबू में प्रवेश किया । इससे पालिका को 1,10050 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ । हालांकि बच्चों की छुट्टियों के चलते फिलहाल शहर में स्कूल टूर बसें ज्यादा देखने को मिल रहीं हैं । इस दौरान प्रमुख पर्यटन स्थल नक्की झील पर भारी संख्या में पर्यटक बोटिंग के साथ साथ शॉपिंग करते और खाते पीते नज़र आये । तापमान की बात करें तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को न्यूनतम तापमान में आधे डिग्र...