दोपहर तक 822 वाहन , न्यूनतम तापमान -1
माउंट आबू माउंट आबू में शरद समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पोलो ग्राउंड सहित अरावली रंगमंच पर जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं । ऐसे में आर्मी के बैंड की रिहर्सल के दौरान एक शराबी भी बैंड की धुन पर घुब झूमा । शराबी स्टेज पर बैंड में शामिल जवानों के मूवमेंट की कॉपी करने की कोशिश करता दिखाई दिया । इसे देखकर टेंट बांधने वालों सहित आसपास के लोग भी इकट्ठे होकर इस नज़ारे को एन्जॉय करते नज़र आये ।वहीं क्रिसमस , शरद समारोह व नववर्ष को लेकर हिल स्टेशन में पर्यटकों का आना बदस्तूर जारी है । नाका प्रभारी पंकज माथुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर तक 822 वाहनों ने माउंट आबू में प्रवेश किया । इससे पालिका को 1,10050 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ । हालांकि बच्चों की छुट्टियों के चलते फिलहाल शहर में स्कूल टूर बसें ज्यादा देखने को मिल रहीं हैं । इस दौरान प्रमुख पर्यटन स्थल नक्की झील पर भारी संख्या में पर्यटक बोटिंग के साथ साथ शॉपिंग करते और खाते पीते नज़र आये ।तापमान की बात करें तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को न्यूनतम तापमान में आधे डिग्री की बढ़त के चलते न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया ।
माउंट आबू . गुरुवार को ओरिया ग्राम पंचायत भवन में उपखण्ड अधिकारी डॉ अशु प्रिया ने जन सुनवाई की जिसमें उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान ग्रामवासियों ने जलदाय विभाग से पानी की समस्या की शिकायत की जिसमें जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता से इस बारे में जानकारी चाहने पर उन्होने पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार द्वारा देरी किया जाना बताया । इसपर उपखण्ड अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अचलगढ़ , जवाई व आरणा में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पेयजल की समस्याओं से निजात मिल सके । ओरिया ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत नहीं होने की बात कही जिस पर मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए । बिजली विभाग से संबंधित परिवाद में ग्रामवासियों ने बडा ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया जिसे मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता बिजली विभाग को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । ग्राम पंचायत ओरिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सूखे एवं कम पानी के बोरवेल की सफाई ...
Comments