Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mount abu temperature

और गिरा तापमान , पर्यटक रोमांचित

  और गिरा तापमान , पर्यटक रोमांचित माउंट आबू विवार की सुबह से लेकर सोमवार की सुबह तक हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की गई है । इस दौरान न्यूनतम तापमान में आधे डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान - 1 डिग्री पर पहुंच गया । वहीं अधिकतम तापमान में भी आधा डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया । रविवार को न्यूनतम - 0.5 और अधिकतम 23.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था । ठंड के बढ़ने के साथ सुबह सुबह घांस पर ओस जमने से पूरा पोलो ग्राउंड सफेद नज़र आया । गाड़ियों की छत और विंड शील्ड पर भी बर्फ की परत जमी दिखी । इस दौरान बर्फ को देखकर पर्यटक भी रोमांचित हुए बिना नहीं रह सके और फोटो वीडियो लेते दिखाई दिए । विज्ञापन

माउंट आबू का तापमान माइनस में

  क्रिसमस पर तापमान माइनस माउंट आबू गुजरात और राजस्थान की सीमा पर स्थित हिल स्टेशन  माउंट आबू का तापमान अब गिरने लगा है । रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिसमस की सुबह न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान में भी 1.5 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया । तापमान में गिरावट के चलते लोग पूरे दिन गर्म कपड़ों का सहारा लेते नज़र आये । वहीं सुबह शाम हर तरफ लोग अलाव का सहारा लेकर राहत तलाशते रहे । प्राप्त जानकारी के अनुसार नव वर्ष की शुरुआत तक तेज़ ठंड पड़ने के आसार हैं ।