Skip to main content

Posts

Showing posts with the label welfare

पार्षद ने पूरा किया वादा , निभाया फर्ज़

हैंडपंप ठीक करवाकर पुजा करते पार्षद मंगल सिंह पराडिया  आबू पर्वत 12 - 09 - 2020     Public Welfare , Water Issue वार्ड संख्या 10 से पार्षद मंगल सिंह पराडिया द्वारा 23 - 05 - 2020 को होटल एच जी ग्रांडिओस के सामने खराब पड़े हैंडपंप को ठीक करने के संदर्भ मे नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया था । उस ज्ञापन के चलते आज दिनांक 12 - 09 - 2020 को पार्षद मंगल सिंह की उपस्थिती मे रिपेयर करवाकर गाँव वालों को गर्मियों मे होने वाली जल की समस्या से छुटकारा दिलाया गया । इस प्रकार लोकप्रिय पार्षद ने वार्ड निवासियों को जो वादा किया था वो तय समय से पूर्व ही पूरा कर दिया ।    

साक्षरता दिवस पर बांटे मास्क व शिक्षण सामाग्री

मास्क पहने बच्चे व शिक्षण सामाग्री वितरित करते दक्ष व वंशिका कोरी 12 - 09 - 2020       Social Welfare , Environment , Education आबू पर्वत 8 सितम्बर ,पर्यावरण दिवस पर 13 वर्ष के दक्ष कोरी ने अपनी बहन वंशिका कोरी के साथ शिक्षा व कोविड 19 कोरोनावाइरस के प्रति जागरूकता जगाने के उद्देश्य से लोहे की रद्दी (लोखन भंगार) को एकत्रित कर बेचने वाले गरीब परिवारों मे बच्चों को स्लेट , चोक , पेंसिल , चार्ट व मास्क वितरित किए । दक्ष के अनुसार ये लोग प्लास्टिक को एकत्रित कर बेचते हैं जिससे उनकी रोज़ी रोटी तो चलती ही है साथ ही शहर भी प्लास्टिक मुक्त होता रहता हैं ।   अच्छी परवरिश , अच्छी शिक्षा और उचित मार्गदर्शन से इंसान भले ही धनवान बने न बने लेकिन एक नेक , एक सम्मानजनक नागरिक अवश्य बनता है जो देश , समाज और प्रकृति की सुरक्षा व उन्नति मे विशेष योगदान करता है । आबू पर्वत निवासी मात्र 13 वर्ष के 'दक्ष कोरी' ने अपने नैतिक मूल्यों , उच्च शिक्षा व संस्कार की बदौलत कुछ ऐसा करने का संकल्प ले रखा है जिससे समाज मे मौजूद अशिक्षा , पर्यावरण हानी व प्रकृति के प्रति असंवेदनशीलता पर लगाम...