Skip to main content

Posts

Showing posts with the label jar mount abu

प्रेस दिवस पर भारत मां को नमन 

प्रेस दिवस पर भारत मां को नमन  माउंट आबू राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रकार संघ ( जर्नलिस्ट असोसिएशन ऑफ राजस्थान - जार ) की माउंट आबू शाखा ने नक्की झील स्थित भारत माता नमन स्थल पर बैठक आयोजित की और भारत माता की पूजा अर्चना की । सिरोही जिलाध्यक्ष , सुरेश थिंगर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर व उपाध्यक्ष प्रशांत श्रोत्रीय ने बताया की  प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), एक वैधानिक और अर्ध-न्यायिक प्रतिष्ठान की स्थापना के उपलक्ष्य में देश भर में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है । भारतीय प्रेस परिषद ने इसी दिन काम करना शुरू किया था । यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की उपस्थिति का प्रतीक है । यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है ।  ये रहे उपस्थित   इस दौरान जार के सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश थिंगर , नगर अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर , उपाध्यक्ष प्रशांत श्रोत्रीय , महामंत्री अभिषेक थिंगर , मंत्री किशन दहिया उपस्थित रहे । 

एसडीएम जैन से मिला पत्रकार संघ

एसडीएम जैन से मिला पत्रकार संघ माउंट आबू | सोमवार को जार (जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ) के पदाधिकारियों व पत्रकारों ने नवनियुक्त एसडीएम राहुल जैन से मुलाकात की । दिन में करीब 12:30 पर आयोजित भेंट वार्ता में पत्रकारों ने जैन को आबू पर्वत की मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया । इस दौरान राजस्थान पत्रकार संघ के सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश थिंगर ,  नगर अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर , अनिल एरन , सुनील आचार्य ने खराब सड़कों , खराब पड़े कचरे संग्रहण के टीपीरों व वाहनों , रिपेयर रेनोवेशन , गलत गांधी प्रतिमा आदि समस्याओं से जैन को अवगत कराया । एसडीएम जैन ने बताया की वे ट्रेनिंग के दौरान सिरोही में रह चुके हैं । माउंट आबू में साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण का वे प्रयास करेंगे ।  भेंट वार्ता के दौरान जार के उपाध्यक्ष प्रशांत श्रोत्रीय , महामंत्री अभिषेक थिंगर , कोषाध्यक्ष हरीश गोयल , संगठन मंत्री किशन वासवानी , मंत्री किशन दहिया , जिला कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे ।