Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mount abu municipality

ठंड से मिली राहत , न्यूनतम तापमान 2 पर

  ठंड से मिली राहत , न्यूनतम तापमान 2 पर ठंड से मरी लाची मछलियों को सफाईकर्मी निकाल रहे बाहर माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया । पिछले 2 दिनों से पड़ रही तेज ठंड के चलते न्यूनतम तापमान 0 डिग्री बना हुआ था । वहीं सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई । सोमवार को 0/25 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था ।  मुस्तैदी से चल रही सफाई इधर हर साल की भांति झील में काई जमने की गति भी बढ़ती जा रह है । इसके साथ ही एसडीएम राहुल जैन व पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह के निर्देशन में झील में सफाई अभियान भी जारी है । इसी क्रम में मंगलवार को जमादार तरुण कोरी के नेतृत्व में अनिल , शेरू , मनीष व हिमता राम सहित कर्मचारी मुस्तैदी से झील से काई , कचरा व मरी मछलियां निकालते नज़र आये ।  मर रहीं है लाची मछलियां जलीय जीवों की जानकारी रखने वाले अलकेश गोयर के अनुसार जो मछलियां मर रहीं हैं वे स्थानीय भाषा मे लाची मछली के रूप में जानी जातीं हैं । ये 5 से 6 इंच तक लंबी होतीं हैं । आकर में छोटी होने के क...

पालिका ने निकाली जागरूकता रैली , बांटे मास्क

माउंट आबू 20.10.2020 CORONA AWARENESS कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान के अंतर्गत प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान सरकार ,जयपुर एवँ स्वायत शासन विभाग के आदेश की अनुपालना में मंगलवार को शहर में रैली निकाली गई । नगरपालिका आयुक्त संजय देवल तथा नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा , उपाध्यक्ष रंजीत बनौधा के नेतृत्व में पालिका के समस्त अधिकारी,कर्मचारियों तथा पार्षदों द्वारा कोरोना के विरुद्ध स्टीकर तथा नो एंट्री नो मास्क का प्रचार प्रसार करने के लिए रैली निकाली गई । आयुक्त देवल एवम अध्यक्ष राणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया ।रैली माउंट आबू के नगर पालिका कार्यालय से मुख्य बाज़ार से होते हुए नक्की लेक यह रैली पहुँची तथा समापन नगरपालिका कार्यालय में किया गया। वही इस रैली के दौरान बिना मास्क के घूम रहे आम लोग तथा पर्यटकों को मास्क वितरण किए गए। दुकानदारों को कोविड-19 से बचाव के लिए ज़रूरी सावधानियो का पालन करते हुए करोना के संक्रमण से बचे रहने की समझायिश की गयी। पर्यटकों को भी मास्क वितरित किए गए। Prashant kshotriya - The insider india stay safe .... keep safe