दिलवाड़ा में खेत से 3 चंदन के पेड़ चोरी
माउंट आबूमाउंट आबू में बीती रात चोर चंदन के तीन पेड़ काट कर चोरी कर के ले गए । दिलवाड़ा के पांडव गुफा क्षेत्र में स्थित खेत के स्वामी श्री हेमंत सिंह ने बताया की चंदन के ये वृक्ष उनके पिताजी ने 35 से 40 सालों पहले यहां लगाए थे ।
![]() |
घटनास्थल पर पड़ी पेड़ की डालियां |
चोरों ने बीती रात पेड़ काट दिए और उनका मोटा वाला तने का हिस्सा चुरा कर ले गए हैं । उन्होंने बताया की घटना की जानकारी उन्होंने दिलवाड़ा पुलिस थाने में दे दी है ।
Comments