घोड़े की मौत को बीता आधा साल , नहीं बनी सुरक्षा दीवार..
क्षेत्र के लोगों पर जान का खतरा , अब आंदोलन ही रास्ता ..
जार नगर अध्यक्ष राठौर ने एसडीएम डॉ अंशु प्रिया को मेल भेजकर मांगी राहत
माउंट आबू 28.03.2025
14 अक्टूबर 2024 को जिस टूटी सुरक्षा दीवार से गिरकर एक घोड़े की मौत हुई थी वो दीवार 6 महीने बीत जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाई है । ऐसे में वार्ड संख्या 2 व 3 के लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है लेकिन किसी को इससे कोई इत्तेफाक नहीं है । ढाई सौ करोड़ की सालगांव बांध परियोजना , करोड़ों रुपए का ईको सिटी प्रोजेक्ट लेकिन महज 10 से 15 फुट की छोटी सी दीवार 5 सालों के लंबे इंतेज़ार के बाद भी नहीं बन पाई । शायद इससे किसी को कोई हिस्सा नहीं मिल रहा होगा इसीलिए जनता की जान की परवाह किसी को नहीं ।
क्षेत्र के लोगों पर जान का खतरा , अब आंदोलन ही रास्ता ..
जार नगर अध्यक्ष राठौर ने एसडीएम डॉ अंशु प्रिया को मेल भेजकर मांगी राहत
माउंट आबू 28.03.2025
14 अक्टूबर 2024 को जिस टूटी सुरक्षा दीवार से गिरकर एक घोड़े की मौत हुई थी वो दीवार 6 महीने बीत जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाई है । ऐसे में वार्ड संख्या 2 व 3 के लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है लेकिन किसी को इससे कोई इत्तेफाक नहीं है । ढाई सौ करोड़ की सालगांव बांध परियोजना , करोड़ों रुपए का ईको सिटी प्रोजेक्ट लेकिन महज 10 से 15 फुट की छोटी सी दीवार 5 सालों के लंबे इंतेज़ार के बाद भी नहीं बन पाई । शायद इससे किसी को कोई हिस्सा नहीं मिल रहा होगा इसीलिए जनता की जान की परवाह किसी को नहीं ।
मीट मांस के खुलेआम लटकने पर जहां लोगों को तकलीफ है वहीं बेजुबानों के तड़प तड़प कर मरने का दर्द किसी को नजर नहीं आता । सूत्रों की मानें तो दीवार के कार्य को लेकर टोकन नहीं मिल रहे हैं । वहीं इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और जनता धरना देने का मन बना चुकी है । जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के लोग जल्द एसडीएम से मिलकर दीवार को दुरुस्त करवाने का निवेदन करते हुए धरने की जानकारी देंगे ।
वहीं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की माउंट आबू शाखा अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर ने एसडीएम डॉ अंशु प्रिया को मेल के माध्यम से पत्र व जानकारी भेजकर ढलान पर तीन जगह टूटी सुरक्षा दीवार के निर्माण व क्षेत्र में पुलिया बनवाने का निवेदन किया है ।
अर्बुद समय
वहीं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की माउंट आबू शाखा अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर ने एसडीएम डॉ अंशु प्रिया को मेल के माध्यम से पत्र व जानकारी भेजकर ढलान पर तीन जगह टूटी सुरक्षा दीवार के निर्माण व क्षेत्र में पुलिया बनवाने का निवेदन किया है ।
अर्बुद समय
Comments