Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक .

तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है ।  कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।

nakki lake suffering sewerage flow

mount abu (14.11.2025) : the protected nakki lake is getting contaminated by the regular sewerage flow from last 2 weeks at least . also , this lake is a pilgrimage , just like ganga for millions of people living in and around mount abu . they perform pitru tarpan here . beside that the water supply department (phed) provides water from the lake for household purpose too . report : umed singh rathore

पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा "सांसद खेल महोत्सव 2025

माउंट आबु : पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा "सांसद खेल महोत्सव 2025". 11 व 12 नवंबर को फुटबॉल , वॉलीबॉल, खोखो व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होगीं आयोजित . 10 नवंबर को 11 बजे सरकारी स्कूल में खोले जाएंगे ड्रा . खेल महोत्सव के आयोजन से एकमात्र खेल मैदान "पोलो ग्राउंड की सुधरेगी दशा". Arbud Samay - अर्बुद समय

अस्पताल का मार्ग बना बड़ी समस्या .

गिरते गिरते बचे पूर्व पार्षद , विधायक तक पहुंची पीड़ा मुश्किल से गुजरते वाहन  माउंट आबू (अर्बुद समय ) | सरकारी अस्पताल के बुरी तरह खराब पड़े मार्ग व आमजन की पीड़ा से विचलित हुए पूर्व पार्षद सौरभ गांगड़िया उपखंड अधिकारी डॉक्टर अंशु प्रिया से मिले व मार्ग बनवाने का निवेदन किया । इसके बाद वे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे व जेईएन ललित भारद्वाज से कार्य की प्रगति की जानकारी ली । सरकारी अस्पताल का मार्ग गांगड़िया ने क्षतिग्रस्त मार्ग का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया । उन्होंने बताया कि मैं अपने निजी कार्य से अस्पताल गया था और बुरी तरह क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण गिरते गिरते बचा । इसके बाद में मेरा कार्य छोड़कर पहले एसडीएम मैडम के पास गया और इसे दुरुस्त करवाने का निवेदन करके आया । इस मामले में हुकुमनामा समाचार के संवाददाता ने स्थानीय विधायक समाराम गरासिया से भी बातचीत की । उन्होंने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से त्वरित बात कर मार्ग को ठीक करवाने का आश्वासन दिया । टूटी पड़ी सुरक्षा दीवार भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान ने बताया कि 16 सितंबर को शहरी सेवा शिविर के शुरू होने से ठीक 1 ...

फॉलोअप शिविर में एसडीएम रहीं मौजूद

माउंट आबू : सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में शहरी सेवा शिविर का फॉलो अप कैंप आयोजित हुआ । इस दौरान माउंट आबू प्रशासक डॉक्टर अंशु प्रिया अध्यक्ष चेंबर में बतौर प्रशासक उपस्थित रहीं तो वहीं आयुक्त कक्ष खाली पड़ा रहा ।   रविवार को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित को एपीओ कर जयपुर स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में पद स्थापित किए जाने के आदेश जारी किए गए थे । रविवार को ही पर्यटन व संस्कृति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत माउंट आबू आए थे व भाजपा कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मिले थे । कई लोग दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रहे हैं । जानकारी के मुताबिक फॉलो अप शिविर में वंचित लोग शिविर का लाभ ले सकते हैं । शिविर 3 से 7 नवंबर तक आयोजित किया जाना है । बता दें कि निवर्तमान आयुक्त शिवपाल सिंह माउंट आबू सहित सिरोही आयुक्त का भी पद संभाल रहे थे । फॉलो अप शिविर में आयुक्त का पद रिक्त होने से भी जनहित के कार्यों पर असर पड़ रहा है । अर्बुद समय