*आबू पर्वत, 29 अगस्त *
शहर में 28 अगस्त को 2 व 29 अगस्त को 3 नए कोरोना संक्रमण के मामले आये । 28 तारीख को दोनों मामले देलवाड़ा गांव स्थित बापू बस्ती में आये जबकि 29 तारीख को 3 मामलों में से 1 मामला माच गांव व 2 मामले मुख्य बाजार के हैं ।
वहीं आबूरोड में संक्रमण के मामलों में एकाएक भारी वृद्धि, 48 मामलों के फलस्वरूप उपखंड अधिकारी डॉ सैनी के आदेशानुसार 30 अगस्त से 6 सितंबर तक 8 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है ।

Comments