आबू पर्वत, 28 अगस्त, प्रातः 12 बजे के करीब पालिका प्रशासन द्वारा देलवाड़ा गाँव के समीप गोआगाँव में एसडीएम डॉ गौरव सैनी के आदेशों पर अवैध निर्माण ध्वस्त करने के कार्यवाही की गई । कार्यवाही मे अवैध रूप से निर्मित भवन की आरसीसी छत को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया ।
कार्यवाही के दौरान पालिका अधिकारी राजकिशोर शर्मा , ए आर आइ शैतानाराम , एस आइ संगीता घारु , पंकज माथुर , मुकेश कुमार सहित पालिकाकर्मी व अधिकारी मौजूद रहे ।
Comments