हाल ही मैं नियुक्त आबु पर्वत उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी ने पूर्व पालिका बोर्ड की पीठ थपथपाते हुए पोलिथीन मुक्त आबू अभियान को उल्लेखनीय उपलब्धि बताया और कहा की देशभक्ति का परिचय मातृभूमि की रक्षा हेतु सरहद पर तैनात रहने के साथ ही और भी कई ज़िम्मेदारी भरे राष्ट्र और समाज हित के कार्यों मे है । एक बच्चा टॉफी के पेपर को कूड़ेदान मे डालकर भी अपनी देशभक्ति का परिचय देता है क्योंकि इस कार्य से समाज और देश का कल्याण होता है ।
श्री सैनी ने अबुपर्वत की जनता, पुलिस, प्रशासन, जनप्रतिनिधि और भामाशाहों इत्यादि की प्रशंषा करते हुए कहा की उनके प्रयासों और समझदारी की बदौलत यहाँ कोरोना बीमारी काफी देरी से पहुंची, साथ ही क्योंकि सरकार सारे काम नहीं कर सकती इसलिए आपसी प्रयासों से किसी को भूखा नहीं रहने दिया जिसे अपने आप मे एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा की '' इस सराहनीय प्रयास के लिए आपके द्वारा आपके लिए तालियाँ हो जाएँ'' । कार्यक्रम मे उन्होने सभी के जरूरी सावधानी के साथ बैठने पर भी सभी का धन्यवाद दिया।
3 ईडियट फिल्म के एक दृश्य का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा की सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बार बार एक ही बात को दोहराती हैं की साबुन से बार बार हाथ धोएँ, मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाकर रखे, विटामिन सी वाले फल खाएं, कसरत करें, योग करें इत्यादि। इसे बार बार कहने के पीछे औचित्य यह है की जनता के मानस मे ये बात अच्छे से बैठ जाए और किसी लपरवाही का अंदेशा न रहे जिससे की आमजन कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें ।
पालिकाध्यक्ष जीतू राणा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अबुवासियों की 25 वर्षो से लंबित समस्याओं के समाधान करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया की वे आबू पर्वत के विकास मे कोई कमी नहीं रखेंगे । अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया ।
माउंट आबू . गुरुवार को ओरिया ग्राम पंचायत भवन में उपखण्ड अधिकारी डॉ अशु प्रिया ने जन सुनवाई की जिसमें उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान ग्रामवासियों ने जलदाय विभाग से पानी की समस्या की शिकायत की जिसमें जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता से इस बारे में जानकारी चाहने पर उन्होने पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार द्वारा देरी किया जाना बताया । इसपर उपखण्ड अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अचलगढ़ , जवाई व आरणा में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पेयजल की समस्याओं से निजात मिल सके । ओरिया ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत नहीं होने की बात कही जिस पर मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए । बिजली विभाग से संबंधित परिवाद में ग्रामवासियों ने बडा ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया जिसे मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता बिजली विभाग को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । ग्राम पंचायत ओरिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सूखे एवं कम पानी के बोरवेल की सफाई ...
Comments