![]() |
बाएँ - वृत्त निरीक्षक अचल सिंह देवड़ा |
आबू पर्वत , 24-09-2020 HONOUR , POLICE Source - Prashant Kshotriya , The Insider India
माउंट आबू पुलिस थाने के वृत्त निरीक्षक अचल सिंह देवड़ा सहित 3 हेड कांस्टेबल तथा एक कॉन्स्टेबल डीजीपी डिस्क तथा प्रशस्ति रोल से सम्मानित
माउंट आबू स्थानीय पुलिस थाने के वृत्त निरीक्षक अचल सिंह देवड़ा , हेड कांस्टेबल रतन सिंह , सज्जन सिंह , देवेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल देवी सिंह को डीजीपी डिस्क तथा प्रशस्ति रोल से सम्मानित किया गया है ।
पुलिसकर्मियों को यह सम्मान अपराधों के शमन , कानून व्यवस्था , प्रशासन तथा इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर प्रदान किया गया है ।
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है एवं थाना परिसर में लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है ।
शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों सहित युवाओं द्वारा अधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गय ।
इस मौके पर इरशाद अहमद उर्फ बंटी भाई , दीपेश आचार्य , भरत चौधरी , मुख्तियार खान , इस्लामुद्दीन कुरैशी , तथा थाने से मनोज कुमार एवम कम्प्यूटर ऑपरेटर जगदीश मौजूद रहे ।
Comments