माउंट आबू 24-092020 POLITICS
Source - Abhishek Thinger , Arawali News
आज शाम 4 बजे विश्व हिंदू परिषद की ओपचारिक बैठक सम्पन्न हुई ! माउंट आबू प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष खुशवंत राज ने अपने निवास पर बैठक आयोजित की व जानकारी देते हुए बताया की माउंट आबू पर्यटक स्थल होने के साथ ही तीर्थ स्थल भी है, योगियों की भूमि हैं ! माउंट आबू में जल्दी ही बजरंग दल व दुर्गावाहिनी की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी !
इसके बाद वार्डो के अनुसार संगठन का प्रसार प्रचार व विस्तार किया जाएगा ! आगामी विजयादशमी को लेकर भी सरकार की गाइड लाइन्स के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी ! खुशवंत राज ने बताया कि बैठक में अभिषेक थिंगर को बजरंग दल के विस्तार हेतु कार्यकारी प्रभारी नियुक्त किया गया हैं साथ ही उनके सहयोगी के रूप में अश्विन वागेला को माउंट आबू के सह प्रभारी नियुक्त किया गया है !
उन्होंने जानकारी दी कि पुराने व अनुभवी पूर्व कार्यकर्ताओं को जिले की कार्यकारिणी में भेजने की तैयारी की जाएगी ! खुशवंत राज ने माउंट आबू के बेरोजगार कार्यकर्ताओं पर दुख जताते हुए कहा की इस विषय पर उच्च अधिकारियों से व नगरपालिका अध्यक्ष से बात की जाएगी और इसका निवारण करने की अपील की जाएगी ! बैठक में पूर्व गौरक्षा प्रमुख टीकम देवासी, बजरंग दल सह संयोजक जीत सिंह, अभिषेक थिंगर, अश्विन वाघेला, जसवंत सिंह, राहुल राणा उपस्थित रहे !

Comments