माउन्ट आबू 24-092020 | FARMING
भारतीय किसान संघ उपशाखा आबू पर्वत के बैनर तले आज विभिन्न समस्याओं एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए पुखराज को शहीद का दर्जा दिलवाने वह परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी व एक करोड़ मुआवजा दिलवाने के लिए भारतीय किसान संघ प्रांत के राजस्व मंत्री केसाराम पुरोहित, किसान संघ आबूपर्वत के अध्यक्ष राम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी डा. गौरव सैनी को ज्ञापन सौंपा एवं आबू पर्वत के किसानों के कृषि भूमी पर जर्जर मकानों की मरमत की अनुमति, सिंचाई साधनों की सुरक्षा के लिए टीन सेड लगवाने, कृषि कुओ पर बोरिंग करवाने ke लिए स्थानीय स्तर पर स्वीकृति दी जावे, आबू पर्वत की किसानों को बंद पड़े बीज वितरण को पुनः प्रारंभ करने एवं अन्य सरकारी योजनाओं का किसानों को लाभ दिलवाने, पुराने कृषि कुओं को गहरा करने व सीमेंट से फर्मे भरवाने की स्वीकृति दिलवाने आदि विभिन्न समस्याओं से आबू पर्वत के किसानों ने उपखंड अधिकारी डा.गौरव सैनी को अवगत करवाया।
प्रतिनिधिमंडल में राजपूत समाज अध्यक्ष देवी सिंह देवल, किसान संघ उपखंड आबूपर्वत मंत्री बाबू सिंह परमार, उपाध्यक्ष देवी सिंह परमार ओरिया, नारायण सिंह परमार, मनोहर सिंह आरना, प्रवीण सिंह परमार, हेमंत सिंह हुबंड, विजय सिंह परमार, भंवर सिंह हेटमजी, धर्म सिंह, रूप सिंह बारोट, हीर सिंह, कमल सिंह, नारायण सिंह, भोपाल सिंह, प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।
Prashant Kshotriya , The Insider India
Comments