![]() |
पीस पार्क के समीप कचरा इखट्टा करते पालिककर्मी |
आबू पर्वत , 24-09-2020 MISSION CLEANLINESS
Source - Arbud Samay
एसडीएम डॉ गौरव सैनी के आदेशों पर आज पुनः सफाई अभियान चला । इस दौरान ओरिया नाके से पीस पार्क व जवाई गाँव तक मार्ग व उसके आसपास पड़े कचरे , खरपतवार आदि को एकत्रित कर निस्तारित किया गया । उल्लेखनीय है की इससे पूर्व अशापुरा रेस्तरां से लेकर ओरिया नाके तक सफाई की जा चुकी है । डॉ सैनी के निर्देशानुसार यह अभियान फिलहाल उच्चतम पर्यटन स्थल गुरुशिखर तक चलेगा ।
इस सफाई अभियान के दौरान ए.आर.आइ. शैताना राम , एस.आइ. संगीता घारु , एल.डी.सी. पंकज माथुर , जमादार मुकेश परिहार , ओम प्रकाश व शंकर लाल सहित नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे ।
![]() |
सावधान रहें ... सुरक्षित रहें |
Comments