आबू पर्वत , 24-04-2020 WELFARE , SOCIAL SERVICE
Source - Prashant Kshotriya , The insider indiaमाउंट आबू । लायंस क्लब ने कच्ची बस्ती के गरीब परिवारों को पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया । क्लब अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि गरीब वर्ग के परिवारों में अक्सर कुपोषण की शिकायत मिलती है । इस समस्या के निदान के लिए लायंस क्लब ने हेटम जी कच्ची बस्ती में गरीब परिवारों को पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया है ।
Comments