आबू पर्वत , 25-09-2020 PLANTATION
पंडित श्री दीनदयाल जी उपाध्याय जयंती व सिरोही जालौर के लोकप्रिय सांसद देवजी भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा ने अध्यक्ष नरपत चारण के नेतृत्व में नक्की झील के समीप आर्य समाज पार्किंग पर पौधारोपण का कार्यक्रम रखा जहां पर मंडल अध्यक्ष श्री टेकचंद भंभानी,प्रतिपक्ष नेता सुनील आचार्य का सानिध्य रहा ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष टेकचंद भंभाणी ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता सुनील आचार्य ने कहा उन्होंने भारत की सनातन विचारधाराओं को युगानुकुल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद विचारधारा दी इस अवसर पर भाजयूमो नगर अध्यक्ष नरपत चारण ने कहां समावेशित विचारधारा के समर्थक एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे ।
नरपत चारण के अनुसार वर्तमान मे सांसद किसान पुत्र देवजी भाई पटेल जिनसे साधारण से साधारण व्यक्ति भी संपर्क कर सकता है व अपनी परेशानियां बताता है और तुरंत उसका संज्ञान लेकर उसका कार्य करते हैं यह हम सब के लिए गर्व का विषय है किस सिरोही जालोर की जनता परिवार ने लगातार आपको सेवा करने का मौका दिया है इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आदरणीय सांसद महोदय के लंबी आयु की कामना की । कार्यक्रम के दौरान आबू पर्वत भाजपा मंडल महामंत्री प्रशांत राका , युवा मोर्चा के नगर महामंत्री अजीत सिंह , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ,पार्षद देवीलाल जी बामणिया , पार्षद मंगल सिंह , किसान मोर्चा के जिला मंत्री हिम्मत सिंह हेटमजी , युवा मोर्चा के नगर कार्यालय मंत्री राहुल दाणा , राजकीय महाविद्यालय आबूरोड के पूर्व महासचिव पारस पराड़िया, उम्मेद सिंह राठोर समेत भाजयूमो के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments