माउंट आबु 20.10.2020 MUNICIPALITY
आबू पर्वत नगरपालिका मे नए आयुक्त होंगे श्री आशुतोष आचार्य । गौरतलब है की अभी कल ही श्री संजय देवल ने आबू पर्वत मे आयुक्त पदग्रहण किया था और आज कोरोना महामारी के विरूध्द जन आंदोलन अभियान के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा निकाली गई रैली मे भी शामिल थे ।
नवीनतम सूचना के आधार पर श्री देवल को निदेशालय , जयपुर स्थानांतरित किया गया है और उनके स्थान पर श्री आचार्य को क्षेत्रीय उप निदेशक कार्यालय , जोधपुर से आबू पर्वत स्थानांतरित किया गया है । अगर सब कुछ ठीक रहा तो माउंट आबु के आयुक्त का पद अब श्री आशुतोष आचार्य ही संभालेंगे ।
![]() |
wear mask ..... stay safe ... save people |
Comments