रिपब्लिक टीवी मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ और मेनेजिंग डायरेक्टर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर आबू प्रेस क्लब व स्थानीय लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. डॉ गौरव सैनी को ज्ञापन सुपुर्द किया है । गोस्वामी को न्याय दिलवाने के विषय के अंतर्गत ज्ञापन मे इस घटना मे महाराष्ट्र सरकार को तानाशाह व लोकतन्त्र की हत्या का आरोपी बताया गया है । ज्ञापन मे गोस्वामी के साथ गिरफ्तारी के दौरान हुई मारपीट की निंदा की गई है व इसे अनुचित ठहराया गया है और न्याय की गुहार लगाई है ।
तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है । कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।


Comments