आबू पर्वत | पर्यावरण प्रेमी व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने वाले दक्ष कोरी द्वारा आज कोरोना से बचाव के लिये आबू पर्वत स्थित सीतावन मे जन चेतना केंद्र पर नगरपालिका द्वारा दिये गये मास्क वहां रहने वाले छोटे छोटे बच्चों मे वितरित किये गए ।
![]() |
सीतावन क्षेत्र मे मास्क बांटते व जागरूक करते दक्ष व साथी |
इसके साथ ही बच्चों को कोरोना से बचने के लिए हमेशा मुंह पर मास्क पहने रखने हेतू जागरुक किया गया । इस मौके पर केंद संचालक कसूम सेकिया, दक्षकोरी, श्लोक बनोधा,श्रेष्ठ बनोधा, राज सेकिया ,वंशिका कोरी उपस्थित रहे ।
Comments