260 लोगों ने लगवाया टीका
माउंट आबू | भील समाज , स्थानीय प्रशासन व वार्ड पार्षद के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन पातालेश्वर महादेव प्रांगण में किया गया । स्टाफ नर्स राजू सोलंकी के अनुसार कैम्प में शाम 5 बजे तक 260 व्यक्तियों को वैक्सीनेट किया गया जिसमे भील समाज के युवा संगठन एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा सराहनीय सेवाएं दी गईं । लोगों को बिस्किट के पैकेट दिए गए व छाया में बिठाने की व्यवस्था भी की गई । इस कार्य में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तनवीर हुसैन , गवर्नमेंट हॉस्पिटल की वैक्सीनेशन टीम , राजस्व निरीक्षक कुंज बिहारी झा , समाज अध्यक्ष राजकुमार परमार , सलील कालमा , नेता प्रतिपक्ष व वार्ड पार्षद सुनील आचार्य ने अपनी सेवाएं दीं ।
Comments