2 अप्रेल 2021
स्वामीनारायण मंदिर का 30 वां पाटोत्सव मनाया
माउंट आबू | पर्वतीय स्थल व तपोभूमि आबु पर्वत में राजस्थान सर्किट हाउस के समीप स्थित स्वामीनारायण मंदिर ( मणिनगर ) का 30 वां पाटोत्सव कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनाया गया । मंदिर व धर्मशाला प्रबंधक श्री लाल सिंह शक्तावत ने बताया कि आज से 30 साल पहले सन 1991 में भगवान स्वामीनारायण की संगमरमर की मूर्ति प्रदेश के प्रख्यात मकराना से बनवाकर यहां लायी गई थी व मंदिर में स्थापित की गई थी ।
उल्लेखनीय है कि आबू पर्वत में मौजूद विश्व विख्यात दिलवाड़ा जैन मंदिर हेतु भी लगभग 1 हज़ार वर्ष पूर्व मकराना से ही 400 हाथियों पर मार्बल मंगवाया गया था ।स्वामीनारायण मंदिर में शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे पाटोत्सव विधि का शुभारंभ हुआ जिसमें 11 बजे भगवान को अन्नकूट लगाया गया व 11:30 बजे आरती हुई । इसके उपरांत स्वामी प्रेम स्वरूप जी द्वारा कथा सुनाई गई । मौजूद भक्तों में प्रसाद वितरण के उपरांत अपराह्न 12 बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
इस पुण्य अवसर पर मुख्य स्वामी जी श्री जितेंद्र प्रीय दास जी की प्रेरणा से स्वामी दिव्यभूषण जी , स्वामी प्रेम स्वरूप जी , स्वामी अनादि जी , स्वामी शांति निलय जी , स्वामी परमसुख जी आदि ने पाटोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Comments