महिलाओं ने की दशा मां की पूजा माउंट आबू |
शहर के साणंद हाउस मैं पीपल के पेड़ के नीचे नगर की सभी सुहागन स्त्रियां ने मिलकर विधि विधान पूर्वक दशा मां की पूजा अर्चना की जिसमे परिवार की दीर्घायु के लिए पीपल के पेड़ पर दशा मां के धागों के साथ 10 फेरे लगाये साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से जल्दी मुक्ति हेतु प्रार्थना की ।
इस दौरान सूर्य देव को तांबे के लोटे से अर्घ्य दिया गया , ग्रह दशा सुख शांति के लिए आज के दिन व्रत भी रखा गया , आटे से 10 खिलाने बनाए गए , माताजी को नारियल , फल फूल , प्रसाद व श्रंगार अर्पित कर पूजा की गई । इस दौरान श्रीमती द्रौपदी चौहान , श्रीमती सोनू जीनगर , स्टाफ नर्स श्रीमती जसोदा , श्रीमती नीतू मेहरा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लाड कुँवर काबरा व मांच गांव सहित शहर की महिलाओं ने पूजा में भाग लिया ।
Comments