Skip to main content

coming 15 - 20 days will be crucial

coming 15 - 20 days will be crucial - sdm




mount abu | Journalists of mount abu met newly appointed sdm abhishek surana in the evening around 5:30 pm regarding the issuing of passes for the media persons during the curfew hours . sdm surana ensured the reporters that during the curfew timing they can continue there coverage on the basis of the press cards issued to them by their concerning newspapers , news channels , portals etc .

later the JET ( joint enforcement team ) including sdm abhishek surana , municipality commissioner ramkishor and ci babulal regar inspected the market area and ceased 2 business units who were not following the guidelines from the state government . also 14 people were penalised for not wearing the masks . a total of rs 5400 was collected as penalty .

The sub divisional magistrate surana warned that the coming 15 - 20 days will be damn crucial and utmost care should be taken in order to prevent getting infected by the deadly coronavirus . according to the recent guidelines from tomorrow , that is 16 april 2021 the shops should be closed by 5 pm and from 6 pm to 5 am there will be the curfew for 11 hours until 30th of april 2021.

umed singh rathore

Comments

weekly hits

तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक .

तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है ।  कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।

फॉलोअप शिविर में एसडीएम रहीं मौजूद

माउंट आबू : सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में शहरी सेवा शिविर का फॉलो अप कैंप आयोजित हुआ । इस दौरान माउंट आबू प्रशासक डॉक्टर अंशु प्रिया अध्यक्ष चेंबर में बतौर प्रशासक उपस्थित रहीं तो वहीं आयुक्त कक्ष खाली पड़ा रहा ।   रविवार को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित को एपीओ कर जयपुर स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में पद स्थापित किए जाने के आदेश जारी किए गए थे । रविवार को ही पर्यटन व संस्कृति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत माउंट आबू आए थे व भाजपा कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मिले थे । कई लोग दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रहे हैं । जानकारी के मुताबिक फॉलो अप शिविर में वंचित लोग शिविर का लाभ ले सकते हैं । शिविर 3 से 7 नवंबर तक आयोजित किया जाना है । बता दें कि निवर्तमान आयुक्त शिवपाल सिंह माउंट आबू सहित सिरोही आयुक्त का भी पद संभाल रहे थे । फॉलो अप शिविर में आयुक्त का पद रिक्त होने से भी जनहित के कार्यों पर असर पड़ रहा है । अर्बुद समय

jain will donate oxygen plant cost 20 lakh

Mr. sudhir jain on the right ( an older image ) mount abu | philanthropist sudhir jain declared that he is going to pay rs 20 lakh 16 k for the oxygen generating plant which will be installed in mount abu and the generated oxygen will be used in global hospital in the town .  also the oxygen will be sent to trauma centre located 22 km downhill at thalheti . mr. jain declared this donation in the human welfare in the memory of his late  parents "mr jaysingh jain and miss shakuntala devi ". On behalf of global hospital Dr. sudhir from the Opthalmology department thanked both brothers , mr. sudhir jain & shailesh jain for this invaluable gift to humanity .... specially amongst the covid -19 pandaemic. " On behalf of the Global Hospital  family I express my extreme gratitude to Sh.Sudhir Jain and Shailesh Jain for extending their generous support for Global Hospital.This gesture will help us saving more lives which need oxygen support.We need more  Bhamasha like...

nakki lake suffering sewerage flow

mount abu (14.11.2025) : the protected nakki lake is getting contaminated by the regular sewerage flow from last 2 weeks at least . also , this lake is a pilgrimage , just like ganga for millions of people living in and around mount abu . they perform pitru tarpan here . beside that the water supply department (phed) provides water from the lake for household purpose too . report : umed singh rathore

अस्पताल का मार्ग बना बड़ी समस्या .

गिरते गिरते बचे पूर्व पार्षद , विधायक तक पहुंची पीड़ा मुश्किल से गुजरते वाहन  माउंट आबू (अर्बुद समय ) | सरकारी अस्पताल के बुरी तरह खराब पड़े मार्ग व आमजन की पीड़ा से विचलित हुए पूर्व पार्षद सौरभ गांगड़िया उपखंड अधिकारी डॉक्टर अंशु प्रिया से मिले व मार्ग बनवाने का निवेदन किया । इसके बाद वे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे व जेईएन ललित भारद्वाज से कार्य की प्रगति की जानकारी ली । सरकारी अस्पताल का मार्ग गांगड़िया ने क्षतिग्रस्त मार्ग का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया । उन्होंने बताया कि मैं अपने निजी कार्य से अस्पताल गया था और बुरी तरह क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण गिरते गिरते बचा । इसके बाद में मेरा कार्य छोड़कर पहले एसडीएम मैडम के पास गया और इसे दुरुस्त करवाने का निवेदन करके आया । इस मामले में हुकुमनामा समाचार के संवाददाता ने स्थानीय विधायक समाराम गरासिया से भी बातचीत की । उन्होंने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से त्वरित बात कर मार्ग को ठीक करवाने का आश्वासन दिया । टूटी पड़ी सुरक्षा दीवार भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान ने बताया कि 16 सितंबर को शहरी सेवा शिविर के शुरू होने से ठीक 1 ...

पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा "सांसद खेल महोत्सव 2025

माउंट आबु : पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा "सांसद खेल महोत्सव 2025". 11 व 12 नवंबर को फुटबॉल , वॉलीबॉल, खोखो व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होगीं आयोजित . 10 नवंबर को 11 बजे सरकारी स्कूल में खोले जाएंगे ड्रा . खेल महोत्सव के आयोजन से एकमात्र खेल मैदान "पोलो ग्राउंड की सुधरेगी दशा". Arbud Samay - अर्बुद समय

फ्री बिजली नहीं चाहिए .. बस बिजली चाहिए

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में गांगड़िया ने दिया सांकेतिक धरना माउंट आबू शहर में विभिन्न स्थानों पर अघोषित बिजली कटौती के विरोध को लेकर भाजपा पार्षद सौरभ गांगडिया ने विधुत विभाग के बाहर सांकेतिक धरना दिया । इस दौरान उनके साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर , पूर्व मनोनित पार्षद जगदीश डाड , करण कोटिया , स्ट्रीट वेंडर्स सहित बड़ी संख्या में समस्या से त्रस्त आमजन मौजूद रहा । सुबह करीब 11:30 के आसपास शुरू हुए इस सांकेतिक धरने के दौरान सहायक अभियंता शंभु सिंह राव मौके पर पहुंचे और मौजूद लोगों से बातचीत की । राव ने बताया की बीपरजोय के बाद से और लगातार भारी बरसात व खराब मौसम के चलते विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है । विभिन्न उपकरणों में फॉल्ट के चलते विभाग व कर्मचारियों पर दबाव बढ़ा है और काम के दौरान बिजली काटनी पड़ती है । विभाग विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जी जान से लगा हुआ है । मौसम साफ होने के साथ ही सब कुछ ठीक हो जाएगा । धरने के दौरान पार्षद सौरभ गांगड़िया के हाथ मे जो चार्ट पेपर था उसपर लिखा था : "माननीय मुख्यमंत्री जी / JDVVNL / विद्युत विभाग - आबूपर्वत, हमें आपसे फ्री बिजली...

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

"आबू पर्वत नगर पालिका मण्डल" की और से देश एवं प्रदेश वासियो को दिपावली पर्व 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं । आबूपर्वत को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सहयोग करे। 1. अपने वार्ड एवं घरों के सामने स्वच्छता बनाये रखे। 2. साफ सफाई का ध्यान रखते हुये कचरा निर्धारित स्थान घरेलु कचरा पात्र में ही डाले। 3. पर्यावरण की सुरक्षा हेतु ज्यादा से ज्यादा पेड लगाये। 4. पॉलिथिन बैग का उपयोग नही करे। 5. अधिक ध्वनी के पटाखे ना जलाये जिससे ध्वनि एवं वायु प्रदूषण न करे। 6. पशु पक्षियों को पटाखों से नुकसान ना पहुचाये। 7. घास फुस से बने मकानो एवं लकडी से बने मकानो के आस पास आतिशबाजी नही करे। 8. पर्व के दौरान घर की सजावट में चाईनिज लाईटो व सामान का प्रयोग ना कर स्वदेशी सामान को अपनाये। 9. सभी दुकानदार अपने दुकानो का कचरा नियत स्थान पर ही डाले भूमिगत नालो में नही डाले। 10. शहर में किसी भी तरह के हॉर्डिंगस व बैनर आदि बिना परिषद की पूर्व स्वीकृति के ना लगाये विनीत : प्रशासक नगरपालिका मंडल, आबूपर्वत आयुक्त नगरपालिका मंडल, आबूपर्वत

माउंट आबू के लिए 45 करोड़ के बजट की घोषणा..

2024 - 25 के वित्तीय वर्ष की बैठक लाइब्रेरी में हुई आयोजित माउंट आबू प्रदेश के सिरमौर माउंट आबू के विकास को लेकर  वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के लिए 45 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है । मंगलवार की दोपहर 3 बजे पुस्तकालय भवन में पालिकाध्यक्ष जीतू राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसहमति से नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने इस आशय की घोषणा की । इस दौरान नगरपालिका कार्यवाहक आयुक्त के रूप में उपखंड अधिकारी सांलूखे गौरव रविन्द्र उपस्थित रहे । बैठक के दौरान भाजपा पार्षद सौरभ गांगड़िया ने पूर्व में व्यय को लेकर उनके द्वारा मांगी गई जानकारियों को न उपलब्ध करवाने को लेकर रोष प्रकट किया । दयानंद सरस्वती उद्यान के ठेके को 15 लाख सालाना जैसी कम राशी में देने पर भी निराशा जताई । उन्होंने कहा की ऐसे में पालिका की आय कैसे बढ़ेगी । नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने फर्जी एनओसी को लेकर मुद्दा उठाया । इसपर कार्यवाहक आयुक्त ने इन्क्वायरी करवाने को कहा । आचार्य ने सरस केबिनों के अलॉटमेंट पर भी आपत्ति जताई । इस दौरान उपाध्यक्ष रणजीत बनोधा , नारायण सिंह भाटी , संगीता कुंवर , संतोष कुंवर , मंगल सिंह , देव...

accesion of dewal as mount abu commissioner

mount abu  19/10/2020          municipality The municipality commissioner post was empty from long time in mount abu thus , it was under care , officiated by the sub divisional magistrate  dr Gaurav Saini . Today , on 19 october 2020 mr sanjay dewal acceded the commissioner post in the presence of the current municipality board officials & workers. jeetu rana , the chairmen felicitated and welcomed dewal offering him garland and turban. after him...  ward member narayan singh bhati , dheeraj solanki , bharat dewasi , other officials and workers also greeted him . AD - www.mountabuadventures.com dewal said that we will together work for the solution of the problems of the people of this town. we will try our best in making mount abu clean and beautiful , also we will accelerate the speed of the state governments movement in controlling covid 19 pandemic .  umed singh rathore    श्री संजय देवल ने किया आबू पर्वत आयुक्त पदग...