![]() |
| गुरुद्वारे मे उपस्थित जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी |
माउंट आबू ( 21.05.2021) | भारतीय जनता पार्टी सिरोही जिले के अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष बनने पर हाजी मोहम्मद साबिर कुरैशी ने शुक्रवार को सभी धार्मिक स्थलों पर जाकर उस शक्ति का शुक्र मनाया जिसके आगे हर आस्तिक झुकता है ।
![]() |
| बिहारी जी मंदिर की दहलीज़ पर पंडित जी को मिठाई देते जिलाध्यक्ष |
श्री कुरैशी ने शाम 5 बजे के करीब सबसे पहले पोलो ग्राउंड के दक्षिणी छोर स्थित शहर के एकमात्र गुरुद्वारे पर जाकर आदरणीय ज्ञानी जी श्री परमेन्द्र सिंह जी के मार्फत गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान मिठाई व दक्षिणा अर्पित की गई व मुंह मीठा करवाया गया । इसके उपरांत मुख्य बाज़ार स्थित बिहारी जी मंदिर जाकर पंडित अशोक शर्मा की उपस्थिती में प्रभु को प्रसाद अर्पित की गई व दक्षिणा दी गई । अंत में एसबीआई शाखा के समीप स्थित मस्जिद मे जाकर मिठाई व दक्षिणा दी गई ।
![]() |
| मस्जिद पर मौजूद जनाब साबिर कुरैशी व भाजपा पदाधिकारी |
मण्डल अध्यक्ष टेकचंद भंभाणी ने बताया की साबिर भाई का अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष बनना पूरे माउंट आबू के लिए गर्व की बात है और इस खुशी पर महामारी के काबू मे आने या खत्म हो जाने पर बड़े स्तर पर जश्न मनाया जाएगा । धर्मस्थलों पर जाकर आशीष लेने की इस प्रक्रिया के दौरान कोविड - 19 गाइडलाइन की अनुपालना में भाजपा नगर मण्डल पदाधिकारी श्री टेकचंद भंभाणी , श्री सुनील आचार्य , श्री साबिर कुरैशी व कार्यकर्ता उमेद सिंह राठौर ही उपस्थित रहे ।



mount abu news , bjp mount abu , sirohi district head of minority front sabir kureshi
Comments