Skip to main content

नालों में साफ सफाई जारी

cleaning of water streams by municipality workers
माउंट आबू | रविवार को नगरपालिका आयुक्त श्री रामकिशोर के आदेशानुसार सफाई निरीक्षक नाथाराम व प्रमुख जमादार तरुण कोरी के निर्देशन में डॉन बंगलो के पास  , मंजी राणा के मकान के पास , प्रभात राठौर के मकान के पास , त्रिमूर्ति भवन के पास आदि क्षेत्रों के नालों , जिनका पानी बारिश के दौरान नक्की झील में जाता है का सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य किया गया । 





इस दौरान विशाल सोलंकी , धीरज घारू , मुकेश गोड़वाल , प्रवीन सोलंकी , राजू गोयर , जीतु सोलंकी भी उपस्थित रहे ।






Comments

weekly hits

एसडीएम डॉ अंशु प्रिया ने ओरिया में की जनसुनवाई

माउंट आबू .  गुरुवार को ओरिया ग्राम पंचायत भवन में उपखण्ड अधिकारी डॉ अशु प्रिया ने जन सुनवाई की जिसमें उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान ग्रामवासियों ने जलदाय विभाग से पानी की समस्या की शिकायत की जिसमें जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता से इस बारे में जानकारी चाहने पर उन्होने पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार द्वारा देरी किया जाना बताया । इसपर उपखण्ड अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अचलगढ़ , जवाई व आरणा में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पेयजल की समस्याओं से निजात मिल सके । ओरिया ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत नहीं होने की बात कही जिस पर मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए । बिजली विभाग से संबंधित परिवाद में ग्रामवासियों ने बडा ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया जिसे मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता बिजली विभाग को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । ग्राम पंचायत ओरिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सूखे एवं कम पानी के बोरवेल की सफाई ...

माताओं के साथ पौधारोपण करेंगे बच्चे ..  30 सितंबर तक चलेगा अभियान ..

केंद्रीय विद्यालय में कल से शुरू होगा "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान माउंट आबू विश्व पर्यावरण दिवस पर कल से  शुरू होगा "एक पेड़ मां के नाम 2.0 " अभियान। इसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आबू पर्वत के शिक्षकों,  विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा किया जाएगा पौधारोपण। प्राचार्य ओम प्रकाश जाखड़ ने बताया कि यह अभियान मिशन (LiFE) लाइफ के लिए इको क्लब के अंतर्गत 30 सितंबर 2025 तक चलेगा।  मिशन लाइफ (Mission Life) एक पहल है जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देना है। यह मिशन लोगों को अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करने के लिए प्रेरित करता है जिससे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सके।इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विद्यार्थियों को सन्देश भेजा गया है कि अपनी माताओं के संग पौधारोपण करते हुए फोटो उनको भेजें। यह अभियान मिशन (LiFE) लाइफ के लिए इको क्लब के अंतर्गत 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। अर्बुद समय

schools will remain closed tomorrow

  mount abu  district collector alpa chaudhary declared 1 day school holiday for 25 august due to expected heavy rainfall in the coming days . government and private plus anganwadi all are ordered to remain close for students . माउंट आबू ज्यादा बारिश को देखते हुए कल 25 अगस्त को सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी . जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने जारी किए आदेश , विद्यालय संचालित हुए तो होगी कार्यवाही . आंगनवाड़ी सहित समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में रहेगा अवकाश . Arbud Samay - अर्बुद समय

सालगांव में पेयजल समस्या मामले में राहत की उम्मीद ..

तहसीलदार ने किया मौका मुआयना , एसडीएम लेंगी बैठक .. सालगांव में जांच पड़ताल के लिए पहुंचे महिला के पास खड़े देलदर तहसीलदार  माउंट आबू सालगांव स्थित भीलवास के लोगों द्वारा सोमवार को उपखंड कार्यालय में दिए गए ज्ञापन की प्रतिक्रिया के रूप में सालगांव के लोगों ने मंगलवार को एसडीएम डॉ अंशु प्रिया से मुलाकात कर पीने के पानी की समस्या के समाधान का निवेदन किया है । ज्ञापन के अनुसार सालगांव में खसरा नंबर 51 में स्थित  कुंआ निजी संपत्ति में आता है । इस कुंए का पानी सिंचाई के उपयोग में लिया जाता है । वहीं पंचायत द्वारा गांव में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । सोमवार को भीलवास के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया था की पेयजल वितरण कार्मिक द्वारा अभद्रता की जाती है व पानी सप्लाई नहीं किया जाता । जबकि सालगांव ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है की यहां पंचायत द्वारा पेयजल वितरण व्यवस्था शुरू ही नहीं की गई है । सालगांव वासियों ने जल जीवन मिशन के तहत पानी की सुविधा देने का निवेदन किया है । वहीं तहसीलदार ने भी इस मामले में गांव में जाकर कुंए व यथास्थिति का मौका मुआयना किया है । ए...

युद्धस्तर पर सफाई अभियान आरंभ

आबू पर्वत , 20 सितम्बर 2020 |    Health &   Cleanliness  माउंट आबू SDM व नगरपालिका आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देशों पर सम्पूर्ण शहर मे आज से सफाई अभियान का आगाज़ किया गया । अभियान की शुरुआत शहर के अंतिम वार्ड,  वार्ड संख्या 25 से आरंभ की गई जिसमे लाल मंदिर ( शिव मंदिर ) से अशापुरा रेस्तरां तक सफाई कार्य किया गया । सड़क के आस पास पड़े कचरे , बारिश के दौरान उगे खरपतवार व झड़ियों को उखेड़कर व एकत्रित कर निस्तारित किया गया । इस कार्य के दौरान शिल्पा बिष्ट , जमादार मुकेश परिहार व बड़ी संख्या मे नगरपालिका कर्मचारियों की उपस्थिती रही व अपील की गई की शहर के लोग स्वच्छता को लेकर, शहर की सुंदरता के प्रति जागरूकता दिखाते हुए प्रशासन का सहयोग करें व घरों दुकानों आदि से कचरा इधर उधर न फेकें ।     कोरोना से सावधान रहें ... सुरक्षित रहें 

सीतावन में गिरे 6 घर , कोई सुध नहीं..

  सीतावन में गिरे 6 घर , कोई सुध नहीं.. माउंट आबू बिपरजोय चक्रवात तूफान के दौरान शहर में कई घरों और इमारतों को नुकसान हुआ है और उम्मीद है की प्रशासन जल्द ही उन्हें रिपेयर की अनुमति भी दे देगा । वहीं कुछ घर ऐसे भी हैं जिनको ये उम्मीद भी नसीब नहीं होने वाली है । सीतावन गांव में स्थित 6 घर फिलहाल इसी तकलीफ से गुज़र रहे हैं । उन्हीं में से एक घर विजय खेमा जी राणा का भी है जिनका पूरा आशियाना धराशाई हो गया है । शुक्रवार को तूफान के दौरान गिरे इस मकान की बिखरी हुई छत के अवशेषों के तले मज़दूर परिवार ने पूरा तूफान निकाला है । टीएसपी ज़ोन में होने के बावजूद आदिवासी समाज की यह दुर्दशा दिल दहलाने वाली है । जानकारी के मुताबिक सीतावन में फिलहाल 60 से 65 घर हैं । यहां रहने वाले अधिकतर पुरुष पेंट पुताई तो महिलाएं होटलों में बर्तन धोने सरीखा काम करतीं हैं । वन क्षेत्र में होने के चलते बिजली , पानी और मरम्मत यहां के लोगों से रूठी हुई है । ऐसे में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है की कोई रास्ता निकालें जिससे यहां रहने वाले लोगों को एक सुकून भरी जिंदगी नसीब हो सके । report : umed singh rathore

blood donation camp organised at global hospital

  mount abu 22.08.2025 blood donation camp organised at global hospital in mount abu. on this occasion while donationg blood , dr sachin revealed the fact that patients from rural areas comes seeking medical treatment with an astonishingly low haemoglobin level from 1 to 5 . for such patients the bood donation proves as a boon . a total of 222 units blood was collected. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए जीवनदान बनता है रक्तदान शिविर – डॉ सचिनदादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन . report : umed singh rathore Arbud Samay - अर्बुद समय

नक्की झील पर काई का अतिक्रमण

झील मे काई का बढ़ता साम्राज्य आबू पर्वत | शहर की शान नक्की झील मे तेजी से जमती काई ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों की नाक मे दम कर रखा है । प्रतिदिन सुबह व शाम भ्रमण करने वाले स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर परेशान हो रहे हैं वहीं पर्यटक भी झील से आती दुर्गंध के कारण ब्रिटिश काल मे बनी नक्की झील का पूर्ण रूप से लुत्फ उठाने से मरहूम हैं । पालिका प्रशासन द्वारा कुछ रोज पूर्व तक झील से काई निकालने का कार्य जारी था जिसकी रफ्तार फिलहाल मंद पड़ी हुई है । उम्मीद की जा सकती है की प्रशासन द्वारा समस्या का शीघ्र ही कोई हल निकाला जाएगा ।

Dilwara jain temples resumes opening hours

Mount Abu | 05.01.2020 | world renowned dilwara jain temples considered as 'hymns in marble' have resumed its original opening hours from 12 noon to 6 in the evening . this change has been made 4 days ago by the temple administration with an restriction to old age persons after 65 years and kids below 10 years. mask is must and social distancing must be followed. The temple possessing the finest carvings in the marble from 11th and 13th century was closed since the attack by the corona virus. from last 2 months the temple use to open from 9 am to 12 noon which was a big loss to adjoining market. the shpkeepers in the past blamed the temple administration for killing their livelihood. Promotion : Mount Abu Adventures   ( camping & trekking adventures in mount abu )  Now , when the temples opening hours resumed to the original timing the jains are entering in the temple from 9 am to 12 noon whereas the tourists are allowed to visit the temple from 12 noon to 6 pm just like ...

सड़क कहलाने लायक भी नहीं बची सड़क

  पानी व टूटे मार्ग से लोग परेशान 2021 में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के हाथों जिस शानदार गुलाब बाग का लोकार्पण हुआ था उसके ठीक सामने पानी भरा रहने से क्षेत्र के लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही गंदे पानी के भरे रहने से बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है । वहीं इसी प्रख्यात बाग से लगती हुई वीआईपी सड़क भी अब सड़क कहलाने लायक भी नहीं बची है । बड़े और गहरे गड्डों से अटी पड़ी यह सड़क यहां से गुजरने वालों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है ।