![]() |
भोजन करते ( बाएँ से ) डीसीएफ पांडे , एसडीएम सुराणा व एईएन राव |
![]() |
शेरगांव में मौका मुआयना करते सुराणा |
ओरिया ग्राम पंचायत उपसरपंच तरुण सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सुराणा व उनके दल ने अलसुबह अपना सफर आरम्भ किया व देर शाम तक पुनः माउंट आबू लौट आये । इस दौरान उन्होंने संक्रमण की स्थिति , तूफान में टीन शेड उड़ने आदि नुकसान , विधुत व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निरीक्षण किया । परमार के अनुसार शेरगांव मे करीब 13 घर हैं जिनमे 50 के आसपास लोग रहते हैं । वहीं उतरज गाँव में करीब 35 घर हैं जिनमे 150 के आसपास लोग रहते हैं ।
![]() |
अपनी यात्रा के दौरान उपस्थित दल , साफे मे एसडीएम सुराणा |
उनके दल में मुख्य रूप से विधुत विभाग से सहायक अभियंता शम्भू सिंह राव , उप वन संरक्षक विजय शंकर पांडे , पंचायत सदस्य प्रेमाराम आलिका , भरत आलिका , उपसरपंच तरुण सिंह परमार , भू अभिलेख निरीक्षक कुंज बिहारी झा , पटवारी श्री रामाराम , गंगा सिंह , आदि भी उपस्थित रहे ।
![]() |
परमार की लीड मे ट्रेक पर अधिकारियों की टीम |
umed singh rathore - Arbud Samay
mount abu news , sdm abhishek surana , shergaon , 2021
Comments