माउंट आबू (25.05.2021) | मंगलवार को ज्ञान ज्योति संस्था के सहयोग से पक्षियों को नए घर व परिंडे प्राप्त हुए । नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा , ज्ञान ज्योति निःशुल्क शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष प्रदीप मेघवाल व पर्यावरण प्रेमी छात्र दक्ष कोरी ने शहर के पोलो ग्राउंड में गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के पानी पीने के लिए परिण्डे लगाए तथा वर्षा के मौसम में उनके रहने के लिए पक्षी घर का वितरण किया गया ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी को संदेश दिया कि सभी को पक्षियों की सेवा हेतु आगे आना चाहिए । इस दौरान समाजसेवी जीतू राज सोलंकी , नगर पालिका के कार्मिक ईश्वर आदिवाल , साहिल चौहान , वीर विक्रम , संजय गोगले , गोविंद , मोती व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।
Comments