माउंट आबू | 16 गांव राजपूत समाज अध्यक्ष देवी सिंह देवल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया व आबू के मूल निवासियों की समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई ।
इस दौरान समाज के बचे हुए 120 - 122 पट्टे दिलवाने ,जर्जर भवनों की मरम्मत , लाइट पानी की एनओसी , कृषी भूमी के पचासवें हिस्से पर निर्माण व तारबंदी की अनुमति , शौचालय निर्माण व रोजगार हेतु केबिन उपलब्ध करवाने संबंधी निवेदन किये गये ।
इस दौरान राजपूत समाज के सदस्य बाबू सिंह देलवाड़ा , विजय सिंह , चिमन सिंह , पूनम सिंह , बाबू सिंह इसरा आदि समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।
Comments