माउंट आबू | नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल एवं उनकी धर्मपत्नी पार्षद श्रीमती सुमन कंवर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम बार कोरोना टीकाकरण लगवाया साथ ही समस्त आबू वासियों से निवेदन किया कि समस्त युवा , वरिष्ठगण , सामान्य नागरिक जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है वह वैक्सीन लगवा लें और इसका लाभ लेवे जिससे सब लोग कोरोना बीमारी से मुक्त हो सकें । इस दौरान युवा नेता मोहन कुमार हिरागर , डॉक्टर तनवीर हुसैन , सतीश सिंह , राजू पाडिया , आदि मौजूद रहे ।
mount abu news
corona vaccination
Comments