माउंट आबू | भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर श्रीगंगानगर में 30 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान कूछ लोगों द्वारा हमला किया गया था । इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल , माउंट आबू द्वारा अध्यक्ष टेकचंद भम्भाणी के नेतृत्व में महामहीम राज्यपाल के नाम उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया एवं मांग की गई की दलितों पर इस प्रकार का हमला एवं घटनाएं सामने आती रहतीं है , परंतु प्रदेश की कोंग्रेस सरकार मौन बैठी हैं । इस दौरान उचित कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया , साथ ही उपखण्ड कार्यालय के सामने कोंग्रेस सरकार के विरोध में नारेबाज़ी भी की गई ।
इस मौके पर नेताप्रतिपक्ष सुनील आचार्य, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर , अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी मो. साबिर कुरैशी , मंडल महामंत्री प्रशांत रांका , देवेंद्र सिंह चंपावत , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नरपत दान चारण , पार्षद देवीलाल बामणिया , युवा मोर्चा महामंत्री अजित सिंह , छोटेलाल चौरसिया , सलिल कालमा , भंवर सिंह मेड़तिया , प्रमोद व्यास , अभिषेक थिंगर , सुरेंद्र गिरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Comments