संघर्ष समिति ने सुधारी स्थिति , लीकेज हुआ बंद
माउंट आबू 13 सितंबर को संघर्ष समिति की बैठक में रुड़ीप व जलदाय विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद से लेकर अभी तक जिम के सामने सीवरेज के झील के पानी मे मिलने की समस्या सामने नहीं आयी है । बैठक में समिति पदाधिकारियों व आमजन ने अधिकारियों को चेतावनी दी थी की यदि सोमवार तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो प्रभावित स्थल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
बता दें की करीब 3 महिनों से चल रही इस समस्या को अर्बुद समय ने 7 जून , 23 जून , 28 जुलाई , 26 अगस्त व 10 सितंबर को उठाया था । स्थानीय अखबार रणवीर राजस्थान ने भी इस समस्या की गंभीरता को सामने लाया । बढ़ते जनआक्रोश के चलते आखिरकार संघर्ष समिति आगे आयी और झील परिसर में गांधी वाटिका पर समिति अध्यक्ष सुनील आचार्य के नेतृत्व में आयोजित मीटिंग में रुड़ीप व जलदाय अधिकारियों को बुलाकर दो टूक बातचीत की गई ।
अधिकारियों ने 3 दिनों में समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया । वहीं समिति पदाधिकारियों ने 5 दिन यानी सोमवार तक का समय दिया था । बैठक में टेकचंद भम्भाणी , विजय सिंह , भारत सिंह राठौर , प्रवीण सिंह , प्रमोद व्यास , वीरेंद्र सिंह , आनंद पंवार , नारायण सिंह भाटी , विकास अग्रवाल , मुकेश डीजे , मांगिलाल काबरा आदि ने मजबूती से समस्या के शीघ्र निस्तारण की पैरवी की । इस दौरान राजस्थान पत्रकार संघ , जार के प्रतिष्ठित पत्रकार प्रशांत श्रोत्रिय , किशन वासवानी , किशन दहिया , उमेद सिंह राठौर आदि भी उपस्थित रहे ।
Comments