वन विभाग ने किया ट्रेकिंग का आयोजन
वन विभाग वन्य जीव अभ्यारण आबू पर्वत द्वारा 68वे वन्य जीव सप्ताह के दूसरे दिन दिनांक 3.10.2022 को अभ्यारण क्षेत्र में मिनी नक्की लेक से ट्रेवर टैंक होते हुए डगिया भाटा तक जंगल भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया । ट्रैकिंग में स्कूली विद्यार्थियों , नेचर गाइडों , वन्यजीव प्रेमियों व पर्यटकों के साथ वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह , वनपाल सीताराम , मोहनराम , सहायक वनपाल राजेश बिश्नोई , वनरक्षक शेर सिंह , रामकुमार , देवी , जीरमा , पर्यटक प्रणव भावसर सोनल भावसर , स्थानीय वन्यजीव प्रेमी उमेद सिंह राठौर , रुद्रवीर सिंह , शैलेश पटेल , राजकुमार परमार , ओम प्रकाश यादव , जगदीश राणा , दक्ष कोरी , पीयूष डाबी आदि ने भाग लिया । सूचना के मुताबिक दिनांक 4.9.2022 को आबू पर्वत की विभिन्न स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
Comments