पानी व टूटे मार्ग से लोग परेशान
2021 में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के हाथों जिस शानदार गुलाब बाग का लोकार्पण हुआ था उसके ठीक सामने पानी भरा रहने से क्षेत्र के लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही गंदे पानी के भरे रहने से बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है । वहीं इसी प्रख्यात बाग से लगती हुई वीआईपी सड़क भी अब सड़क कहलाने लायक भी नहीं बची है । बड़े और गहरे गड्डों से अटी पड़ी यह सड़क यहां से गुजरने वालों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है ।
तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है । कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।

Comments