दुरुस्त होगा बेसिक फील्ड का मोड़
करीब साल भर से टूटे पड़े बेसिक फील्ड मोड़ पर जल्द राहत मिलने के आसार नज़र आ रहे है । पालिकाध्यक्ष जीतु राणा ने बताया की आगामी दिवाली सीजन को देखते हुए शहर के टूटे पड़े सभी मार्गों को दुरुस्त किया जाएगा जिनमें यह रास्ता भी शामिल रहेगा । वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने इसे नगर पालिका की मौलिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा की आगामी दीवाली को देखते हुए रोड जल्दी ठीक किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा की सीवरेज के काम का बहाना बनाकर टूटे रोड़ों को लावारिस हालत में छोड़ दिया जाता है ।गौरतलब है की नक्की झील को राजस्थान सर्किट हाउस और दिलवाड़ा सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों से जोड़ने वाला अनोप दास की झूपडी से आर्य समाज पार्किंग वाला मार्ग लंबे अरसे से उपेक्षा का दंश झेल रहा है ।
तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है । कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।

Comments