आर्मी गेट का मार्ग बना मुसीबत , अभिभावक चिंतित
वार्ड संख्या 18 में स्थित ग्लोबल अस्पताल से आर्मी गेट का मार्ग इन दिनों यहां से गुजरने वालों के लिए बड़ी तकलीफ साबित हो रहा है । स्थानीय लोगों और यहां से गुज़रने वाले आमजन के अनुसार लगभग आधा किलोमीटर के रोड में बड़े व चौड़े गड्डों के कारण आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इस मार्ग से अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने जाने वाले कुछ अभिभावकों ने पीड़ा बताते हुए कहा की यहां से निकलना अब किसी दुर्घटना को आमंत्रण देने के समान हो गया है । हम गिरें तो ठीक लेकिन बच्चों को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा ।
टूटे मार्ग से निराश एक व्यक्ति के अनुसार करीब डेढ़ दो साल से यहां ऐसी ही स्थिति है । यह वीआईपी मार्ग है जहां ग्लोबल अस्पताल , आर्मी , एयरफोर्स सहित जीवन बचाने वाले डॉक्टरों के वाहन भी गुजरते हैं । इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं देता । ग्लोबल अस्पताल के मोड़ पर तो अब सड़क कुछ इंच ही बची है ।
सीवरेज है बड़ी समस्या
"इस मार्ग पर मुख्यतः सीवरेज के काम के चलते रोड खराब हुए हैं । में लंबे समय से इसको लेकर पालिका व रुड़ीप के अधिकारियों से मार्ग दुरुस्त करवाने का निवेदन करता आ रहा हूं । आज मेरी एक्सईएन महेंद्र जी से बात हुई है । उन्होंने 2 दिनों में सर्वे कर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है ।" - सुनील आचार्य , वार्ड पार्षद व नेता प्रतिपक्ष
जल्द मिलेगी राहत
" सभी वार्डों के काम को लेकर टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जिसमे अभी 7 टेंडर लगा दिए गए है । ग्लोबल अस्पताल से आर्मी गेट का काम जल्द शुरू कर आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी ।" - जीतु राणा , चेयरमेन न.पा.
report by :
umed singh rathore
Comments