पालिका व पुलिस प्रशासन की सख्त कार्यवाही
उपखंड अधिकारी राहुल जैन व पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित के आदेशानुसार नक्की झील बाजार , एमके सर्कल रोड आदि के आस पास चने बेचने वालों सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया । साथ ही आटे की गोलियां बेचने व भीख मांगने वालों पर भी कार्यवाही की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार भिक्षावृत्ति की रोकथाम को लेकर 3 महिलाओं व 6 बच्चों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने ले जाया गया ।इसके साथ ही नक्की बाजार स्थित आइसक्रीम की दुकानों का भी कचरा फैलाने को लेकर 5,400 रुपये का चालान काटा गया । कार्यवाही के दौरान पुलिस प्रशासन सहित पालिका के एसआई (प्रथम) श्याम जणवा , एसआई (द्वितीय) प्रवीण कुमार , हेड जमादार तरुण कोरी , ओमप्रकाश , मुकेश सहित कर्मचारी उपस्थित रहे ।
माउंट आबू . गुरुवार को ओरिया ग्राम पंचायत भवन में उपखण्ड अधिकारी डॉ अशु प्रिया ने जन सुनवाई की जिसमें उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान ग्रामवासियों ने जलदाय विभाग से पानी की समस्या की शिकायत की जिसमें जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता से इस बारे में जानकारी चाहने पर उन्होने पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार द्वारा देरी किया जाना बताया । इसपर उपखण्ड अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अचलगढ़ , जवाई व आरणा में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पेयजल की समस्याओं से निजात मिल सके । ओरिया ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत नहीं होने की बात कही जिस पर मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए । बिजली विभाग से संबंधित परिवाद में ग्रामवासियों ने बडा ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया जिसे मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता बिजली विभाग को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । ग्राम पंचायत ओरिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सूखे एवं कम पानी के बोरवेल की सफाई ...
Comments