ट्रैकिंग के दौरान टूरिस्टों ने देखा मनमोहक सूर्यास्त
माउंट आबुराजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में पिछले रविवार के मुकाबले 9 डिग्री का उछाल आया है । वहीं अधिकतम तापमान में कुछ ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है ।
पिछले हफ्ते के तापमान पर नज़र डालें तो 11 तारीख को 3/25 , 12 तारीख को 6/22 , 13 तारीख को 6/23 , 14 तारीख को 4/23.5 , 15 तारीख को 5/24 , 16 तारीख को 2/25 , 17 तारीख को 7/24.5 , और आज 18 तारीख को 12/24 ℃ दर्ज किया गया ।
ठंकड से राहत के चलते अल सुबह ही पर्यटक झील के आसपास घूमते , खाते पीते और बोटिंग करते नज़र आये । वहीं शनिवार की शाम सैलानियों ने ट्रैकिंग के दौरान माउंट आबू के प्रसिद्ध सूर्यास्त को देखा ।

Comments